CAT 2019: अच्छा स्कोर करने के लिए परीक्षा के दौरान अपनाएं ये टिप्स
CAT 2019 का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कोझीकोड द्वारा 24 नवंबर, 2019 को किया जाएगा। IIMs के अलावा देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में प्रवेश के लिए CAT का आयोजन होता है। CAT एक कठिन स्तर की परीक्षा है, जिसके लिए सही तैयारी की जरुरत होती है। तैयारी के साथ-साथ उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन भी कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे अच्छा स्कोर करने में काफी मदद मिलेगी। आइए जानें किन टिप्स को अपनाकर दें परीक्षा।
एक दिन पहले लें पूरी नींद
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि वे परीक्षा से एक दिन पहले समय से सो जाएं और पूरी नींद लें। परीक्षा से पहले काफी तनाव होता है, लेकिन ये तनाव आपकी परीक्षा को खराब न कर दे। इस बात का ध्यान आपको रखना होगा। अगर आप पूरी नींद नहीं लेंगे, तो परीक्षा के समय फ्रेश फील नहीं करेंगे और आपको परीक्षा के दौरान नींद भी आएगी। इसलिए पूरी नींद लें।
सभी जरुरी दस्तावेज लेकर जाएं
परीक्षा में अच्छा स्कोर तभी कर पाएंगे, जब आप परीक्षा में शामिल हो पाएंगे और परीक्षा में शामिल होने के लिए आपके पास सभी दस्तावेज जैसे कि एडमिट कार्ड आदि होने चाहिए। बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आपको परीक्षा से एक दिन पहले ही रात में परीक्षा के लिए सभी जरुरी चीजों को एक साथ रख लेना चाहिए।
परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे
परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए आपका समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरुरी है। जब आप परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचते हैं, तो आपके पास परीक्षा के लिए दिए गए निर्देशों को पढ़ने का पर्याप्त समय होता है। परीक्षा के लिए दिए गए निर्देशों को पढ़ने से आपको परीक्षा में अच्छा स्कोर करने में मदद मिलेगी। इसलिए कोशिश करें कि समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे।
एक ही प्रश्न को ज्यादा समय न दें
परीक्षा के लिए आपके पास कितना समय है, इसको ध्यान में रखकर प्रश्न पत्र हल करें। अगर आप किसी एक प्रश्न को हल नहीं कर पा रहे हैं, तो उस पर ही ज्यादा समय देने से अच्छा है कि आप कोई ओर प्रश्न हल करें।
सही से पढ़कर प्रश्न का आंसर दें
कई बार ऐसा होता है कि हम प्रश्न को अच्छे से समझते नहीं है और जल्दबाजी में उसका उत्तर दे देते हैं। जिस कारण हमारा उत्तर गलत हो जाता है। इसलिए हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आप पहले प्रश्न को अच्छे से पढ़कर समझें और उसके बाद ही उत्तर दें। कई बार प्रश्न में पूछा कुछ और जाता है और उम्मीदवार कुछ और ही आंसर दे देता है। इसलिए आपको प्रश्न को अच्छे से पढ़ना चाहिए।