CAT 2019 में इस प्रकार प्राप्त करें 100 परसेंटाइल, जानें टिप्स
मास्टर बिजनेस ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के बीच कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) काफी लोकप्रिय है। इसके माध्यम से मैनेजमेंट की टॉप संस्थान जैसे IIM आदि में प्रवेश दिया जाता है। IIM कोझिकोड 24 नवंबर, 2019 को CAT 2019 का आयोजन करने वाला है। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास अब काफी कम समय रह गया है। आज के इस लेख में हमने CAT 2019 में 100 परसेंटाइल कैसे प्राप्त करें, ये बताया है।
सभी सेक्शन को दें समान महत्व
CAT 2019 में 300 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा को तीन सेक्शन क्वानटेटिव एबिलिटी, वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कम्प्रेशन और डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग में बांटा गया है। सभी सेक्शन महत्वपूर्ण हैं। इसलिए किसी भी सेक्शन को अनदेखा करना आपके लिए गलत साबित हो सकता है। आपको सभी सेक्शन पर बराबर ध्यान देना चाहिए। आपको सभी सेक्शन की अच्छी तैयारी करने के लिए मॉक टेस्ट आदि हल करने चाहिए।
स्मार्ट वर्क करने की कोशिश करें
CAT में अच्छे परसेंटाइल के लिए जरुरी है कि आप हार्ड वर्क के साथ-साथ स्मार्ट वर्क करें। आपको ध्यान देना चाहिए कि CAT में सही उत्तर के लिए तीन नंबर दिए जाते हैं और MCQ प्रश्नों के गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग की जाती है। उम्मीदवारों को प्रश्नों को हल करते समय ये ध्यान देना चाहिए कि वे उसी प्रश्न का आंसर दे, जिसका आंसर उन्हें अच्छे से आता है। उन्हें एक प्रश्न को ज्यादा समय नहीं देना चाहिए।
वर्बल एबिलिटी के लिए अधिक से अधिक पढ़ें
वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कम्प्रेशन के सेक्शन में कुल 34 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें से 24 प्रश्न रीडिंग कम्प्रेशन के होते हैं। रीडिंग स्किल में सुधार के लिए टॉपर्स द हिंदू और इकोनॉमिक टाइम्स के आर्टिकल्स को पढ़ते और एनालिसिस करते हैं। इसके साथ ही वे अच्छे लेखकों की किताबें पढ़ते हैं। इस सेक्शन में अच्छा स्कोर करने से आप अच्छा परसेंटाइल प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्नों को ट्रिक्स से हल करें
उम्मीदवारों को 100 परसेंटाइल प्राप्त करने के लिए ट्रिक्स सीखने पर ध्यान देना होगा। परीक्षा में आपके पास ज्यादा समय नहीं होगा, इसलिए प्रश्नों को ट्रिक्स से हल करने की कोशिश करें। इससे आप प्रश्नों को कम समय में और आसानी से पहल कर पाएंगे।
रिवीजन करें
किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए अच्छी तैयारी करना जितना जरुरी है, उतना ही जरुरी रिवीजन करना भी है। रिवीजन के बिना आप परीक्षा में अच्छा स्कोर नहीं कर सकते हैें। रिवीजन करने के लिए आप मॉक टेस्ट हल कर सकते हैं, पिछले साल के प्रश्न पत्र हल कर सकते हैं। इससे आपको परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों का प्रकार आदि के बारे में पता चलता है और आपकी स्पीड भी अच्छी हो जाती है।