11वीं और 12वीं के छात्रों को मिल रही है ये स्कॉलरशिप, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
अगर आप उत्तर प्रदेश में पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के सामाजिक कल्याण विभाग ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सामान्य वर्ग के छात्रों के पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इसके लिए 11वीं और 12वीं के छात्र आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा।
पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप 2019 की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
जानकारी
इस तिथि तक करें आवेदन
पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप 2019 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 2019 है। इस तिथि के बाद किसी भी छात्र का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप 2019 के लिए 11वीं और 12वीं के सामान्य, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्र आवेदन करने के पात्र हैं।
सामान्य वर्ग के छात्रों के परिवार की सालाना आय दो लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
इसके अलावा छात्र उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबस पहले आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.nic.in पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर STUDENT पर क्लिक करें। अब Registration पर क्लिक करें। इसके बाद आप जिस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसे चुनें।
इसके बाद आप मांगे जा रहे विवरण दर्ज करें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप रजिस्टर इमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगइन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए आपको कई जरुरी दस्तावेजों की जरुरत होगी।
जानकारी
यहां से करें आवेदन
इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट स्कॉलरशिप 2019-20 के लिए आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।