LOADING...
रेलवे भर्ती 2019: 12वीं और स्नातक वालों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

रेलवे भर्ती 2019: 12वीं और स्नातक वालों के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Oct 26, 2019
08:49 pm

क्या है खबर?

रेलवे भर्ती की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है। दक्षिण-पश्चिम रेलवे (South-Western railway) ने विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अगर आप अन्य किसी माध्यम से आवेदन करेंगे, तो आपका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। रेलवे भर्ती 2019 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

इस तिथि तक करें आवेदन

दक्षिण-पश्चिम रेलवे भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अक्टूबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर, 2019 है। आपको बता दें कि दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने कुल 386 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जिसमें वरिष्ठ कमर्शियल सह टिकट क्लर्क के 160 पद और कमर्शियल सह टिकट क्लर्क के 226 पद शामिल हैं। ये भर्ती केवल दक्षिण पश्चिम रेलवे और रेल व्हील फैक्टरी के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध हैं।

योग्यता

क्या होनी पात्रता?

किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले मांगी गई पात्रता को जांच लें, सभी पात्रता को पूरा करने पर ही आवेदन करें। वरिष्ठ कमर्शियल सह टिकट क्लर्क के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ग्रेजुएशन पास किया हो और कमर्शियल सह टिकट क्लर्क के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने 12वीं किया हो। उम्मीदवार की आयु 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrchubli.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आपको एक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर चाहिए होगा। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी गई जानकारी जांच लें।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन यहां से करें