Delhi CET 2019: पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए जल्द करें आवेदन, जानें विवरण
अगर आप पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि दिल्ली CET पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। दिल्ली में पॉलिटेक्निक कार्यक्रम में प्रवेश के लिए ये परीक्षा आयोजित कराई जाती है। Delhi CET 2019 के लिए आवेदन करने के लिए अन्य विवरण जैसे आवेदन तिथि, पात्रता यादि इस लेख से पढ़ सकते हैंं। आइए जानें।
शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी आधारित डिप्लोमा पाठ्यक्रम और व्यावसायिक पाठ्यक्रम, आधुनिक कार्यालय अभ्यास अंग्रेजी/हिंदी में डिप्लोमा पाठ्यक्रम, फार्मेसी में डिप्लोमा कोर्स और लेटरल एंट्री के लिए आवेदन कर सकते हैं। Delhi CET 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 अप्रैल, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2019 है। प्रवेश परीक्षा 08 जून, 2019 सेे 09 जून, 2019 तक आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा का रिजल्ट 21 जून, 2019 को जारी कर दिया जाएगा।
क्या है आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड में क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग का उपयोग करके जमा करनी होगी। आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।
क्या है योग्यता
अलग-अलग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अलग-अलग परीक्षा होती है। परीक्षा-2 MOP (हिंदी या अंग्रेजी) के लिए, परीक्षा-3 फार्मेसी में प्रवेश के लिए, परीक्षा-4 दिल्ली के उम्मीदवारों के लिए लेटरल एंट्री के लिए होती है। चारों परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग हैं। बता दें कि किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है। उम्मीदवार पात्रता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई अधिसूचना पढ़ सकते हैं।
क्या है परीक्षा पैटर्न
आपको बता दें कि परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित कराई जाएगी। फार्मेसी परीक्षा में 210 और बाकी की पीक्षा में 150 प्रश्नों को 02:30 घंटे में हल करना होगा। प्रश्नों का प्रकार MCQ होगा। सही प्रश्न के लिए चार नंबर दिए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले Delhi CET 2019 की आधिकारिक वेबसाइट cetdelhi.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर Apply for CET 2019 for Admission in Diploma Courses पर क्लिक करें। अब आपको जिस परीक्षा के लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करें। अब रिजस्टर करने के लिए Apply पर क्लिक करें। अब मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता आदि दर्ज करके रजिस्टर करें। इसके बाद अपनी नामांकन संख्या के साथ लॉगइन करके आवेदन करें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
इस प्रवेश परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दि गई लिंक पर क्लिक करके अधिसूचना पढ़ सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।