-
01 Apr 2019
अब UAE में मिलेगा भारतीय डिग्रियों को समान दर्जा, मिलेगी आसानी से नौकरी
-
अगर आप उनमें से हैं, जो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और खाड़ी देशों में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है।
अब भारत से डिग्री प्राप्त करनेे वाले उम्मीदवार आसानी से खाड़ी देशों में नौकरी पा सकेंगे।
बता दें कि UAE सरकार अब सभी भारतीय डिग्री के लिए समान दर्जा जारी करेगी।
UAE सरकार के इस कदम से खाड़ी देश में नौकरी तलाश रहे लोगों को काफी राहत मिल सकती है।
आइए जानें पूरी खबर।
-
जानकारी
अबू धाबी में एक भारतीय दूतावास ने दी ये जानकारी
-
अबू धाबी में एक भारतीय दूतावास की ओर से ये जानकारी दी गई है।
भारतीय दूत नवदीप सिंह सूरी ने UAE के शिक्षा मंत्री हुसैन बिन इब्राहिम से पिछले हफ्ते मुलाकात की थी।
दूतावास ने शिक्षा मंत्री से भारतीय नागरिकों की समस्याओं पर बातचीत की थी।
इंटरनल या एक्सटर्नलनंबर्स को लेकर कन्फ्यूजन के कारण कुछ भारतीय डिग्री को समान दर्जा नहीं दिया गया था, जिस कारण यह बैठक हुई थी।
-
शिक्षा मंत्रालय
शिक्षा मंत्रालय ने किया अधिसूचित
-
इस बैठक के बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शिक्षा मंत्रालय ने इसे अधिसूचित (Notified) कर दिया है।
जिसके तहत सभी समान मापदंड पूरा करने वाली डिग्री को अब समान दर्जा देने पर कोई आपत्ति नहीं होगी।
इसके साथ ही जिन आवेदनों को पहले खारिज कर दिया गया था, अब उनकी समीक्षा की जाएगी।
इसके अलावा प्रमाणपत्र से जुड़ी सभी शर्तें पूरी करने के बाद उन्हें समतुल्यता (Equivalence) का पत्र जारी कर दिया जाएगा।
-
जानकारी
UAE में रहते हैं कुल 33 लाख प्रवासी भारतीय
-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UAE में भारतीय समुदाय सबसे बड़ा प्रवासी समूह है। UAE में लगभग 33 लाख प्रवासी भारतीय रहते हैं। ये संख्या खाड़ी देश की कुल आबादी का 30 प्रतिशत है।