NEET-UG के लिए अधिकतम आयु सीमा खत्म, NMC ने जारी किया आदेश
क्या है खबर?
अगर आप MBBS की पढ़ाई करना चाहते हैं और उम्र अधिक होने के कारण एडमिशन नहीं ले पा रहे तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट स्नातक (NEET-UG) देने वाले छात्रों के लिए ऊपरी आयु सीमा को हटा दिया है।
NMC की अधिसूचना के अनुसार, ऊपरी आयु सीमा की छूट इसी वर्ष यानी NEET UG 2022 से लागू होगी।
आयु सीमा
अभी तक NEET-UG के लिए कितनी आयु सीमा थी?
2019 में NMC ने स्नातक परीक्षा यानि NEET-UG के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 25 वर्ष की ऊपरी आयु सीमा तय की थी, वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 30 वर्ष की अधिकतम आयु सीमा तय की गई थी।
इसमें परीक्षा वाले साल के 31 दिसंबर तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले उम्मीदवार परीक्षा में बैठने के पात्र माने गए थे।
इसी मामले से जुड़ा एक मुकदमा सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा था।
फैसला
NMC की बैठक में हुआ अधिकतम आयु सीमा खत्म करने का फैसला
आयोग की तरफ से बुधवार को जारी की गई अधिसूचना में कहा गया कि 21 अक्टूबर, 2021 को हुई NMC की चौथी बैठक में तय किया गया था कि NEET-UG के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा की बाध्यता नहीं होनी चाहिए।
NMC के सचिव डॉ पुलकेश कुमार ने इस अधिसूचना में कहा कि इसके लिए रेग्युलेशंस ऑन ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन, 1997 के नियमों में संशोधन कर दिया गया है।
NEET 2022
NEET 2022 परीक्षा तिथि की अधिसूचना जल्द होगी जारी
बता दें कि पहले NEET की आयु सीमा और विषयों के साथ-साथ स्कूल के प्रकार पर बहुत सारे प्रतिबंध थे, लेकिन संशोधित NEET पात्रता मानदंड 2022 के अनुसार अब इन सभी प्रतिबंधों को हटा दिया गया है।
नए संशोधनों के बाद NEET 2022 परीक्षा तिथि की अधिसूचना जल्द जारी होने की संभावना है और परीक्षा के लिए पंजीकरण मार्च के अंत में शुरू होने की उम्मीद है।
स्वागत
FORDA इंडिया ने किया फैसले का स्वागत
फेडरेशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA), इंडिया ने अधिकतम 25 वर्ष की आयु सीमा की बाध्यता को समाप्त के फैसले के लिए NMC का शुक्रिया अदा किया है।
FORDA इंडिया के प्रेसीडेंट डॉ मनीष ने इस फैसले पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, "पहले से देश में डॉक्टरों की कमी है। इस कदम से मेडिकल शिक्षा के लिए आवेदक उम्मीदवारों की संख्या बढ़ेगी, जिसके फलस्वरूप हमें अधिक डॉक्टर मिल पाएंगे।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
NEET-UG की परीक्षा MBBS और BDS में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
इस परीक्षा में हर साल करीब 16,00,000 छात्र बैठते हैं, जिनमें से 8,00,000 परीक्षा पास करते हैं।
हालांकि सिर्फ 90,000 छात्रों को ही देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिल पाता है क्योंकि देशभर में इतनी ही सीटें उपलब्ध हैं। इसलिए बड़े पैमाने पर युवा मेडिकल की पढ़ाई के लिए दूसरे देश का रुख करते हैं।