Page Loader
AFCAT 2020: परीक्षा के लिए टिप्स और पैटर्न यहां से जानें, करेंगे अच्छा स्कोर

AFCAT 2020: परीक्षा के लिए टिप्स और पैटर्न यहां से जानें, करेंगे अच्छा स्कोर

Dec 11, 2019
06:05 pm

क्या है खबर?

वायु सेना कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) के माध्यम से ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और नॉन-तकनीकी) ब्रांच में SSC और फ्लाइंग ब्रांच और स्थायी आयोग (PC) में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) पद पर भर्ती होती है। ये एक कठिन स्तर की परीक्षा है। इसे पास करने के लिए छात्र के पास एक सही स्ट्रेटजी का होना बहुत जरुरी है। इस लेख में हमने परीक्षा का पैटर्न और तैयारी की टिप्स बताईं हैैं।

परीक्षा पैटर्न

क्या है परीक्षा पैटर्न?

AFCAT एक ऑनलाइन परीक्षा है। परीक्षा का आयोजन अंग्रेजी भाषा में किया जाता है। परीक्षा में 300 नंबर के 100 ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्रश्नों को हल करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा में सामान्य जागरूकता, वर्बल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एंड मिलिटरी एप्टीट्यूड टेस्ट के प्रश्न होते हैं। परीक्षा में एक नंबर की निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

टिप्स

सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को देखें

उम्मीदवारों को अपनी तैयारी अच्छी करने के लिए सबसे पहले सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझना चाहिए। किसी भी परीक्षा में अच्छी स्कोर करने के लिए आपको परीक्षा पैटर्न को समझना होगा। सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को देखें और समझे कि किस टॉपिक से कितने नंबर का आता है और किस टॉपिक से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं, इस बात पर भी ध्यान दें। साथ ही प्रश्नों को प्रकार को समझें।

जानकारी

टामइ टेबल बनाएं

सिलेबस और पैटर्न को समझने के बाद एक अच्छा टाइम टेबल बनाएं और टॉपिक्स को बराबर समय दें। जिस टॉपिक में आप कमजोर हैं या जिससे ज्यादा नंबर का आता है, उसे ज्यादा समय दे सकते हैं। टाइम टेबल में रिवीजन का भी समय रखें।

अन्य टिप्स

मॉक टेस्ट दें और रिवीजन करें

परीक्षा की तैयारी को और भी अच्छा करने के लिए मॉक टेस्ट हल करें। दिन में कम से कम एक मॉक टेस्ट जरुर दें। इसके साथ ही आप पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करें। परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए रिवीजन करना बहुत जरुरी है। मॉक टेस्ट हल करके आपका रिवीजन भी होगा, आपको परीक्षा पैटर्न आदि का भी पता चलेगा। इसके साथ ही इससे आप परीक्षा में समय मैनेजमेंट भी अच्छे से कर पाएंगे।