सुपर 30 के जरिए अब एक आटो चालक का बेटा भी बनेगा IITian
बिहार में दो सुपर 30, पूर्व DGP और फिजिक्स के शिक्षक अभयानंद और गणितज्ञ आनंद कुमार द्वारा अलग-अलग चलाए जा रहे हैं। अभयानंद के संस्थान में 21 में से 15 छात्रों ने JEE एडवांस परीक्षा को पास किया है। वहीं आनंद कुमार के 30 छात्रों में से 18 छात्रों ने भी इस परीक्षा को पास किया है। दोनों सुपर 30 के छात्रों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं हैं। आइए जानें पूरी खबर।
सुपर 30 के छात्रों की आई इतनी रैंक
आनंद कुमार के संस्थान से झारखंड के आनंद चौरसिया सामान्य श्रेणी में 6361वें स्थान पर रहे। इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक खबर के अनुसार आनंद चौरसिया का कहना है कि, "मेरे पिता सात साल पहले घर से चले गए और वापस नहीं आए। मेरे बड़े भाई ने कार्य करके मेरा समर्थन किया।" इस बीच अभयानंद की सुपर 30 में लखीसराय के सत्यम कुमार ने 2160वीं रैंक हासिल की है।
आटो चालक का बेटा लेगा IIT में प्रवेश
सत्यम कुमार ने कहा कि उनके पिता एक ऑटो चालक हैं। उनके अनुसार उन्होंने शायद ही कभी IIT में प्रवेश लेने का सपना देखा था। इसके साथ ही एक अन्य सफल छात्र अंकित कुमार औरंगाबाद गाँव से हैं और उनके पिता विकलांग हैं। उनके परिवार के पास कुछ गायें हैं। अभयानंद का कहना है कि उनकी कोशिश समाज को वापस देने और शिक्षा में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की है।
आनंद कुमार पर बन रही एक बायोपिक
आनंद कुमार पर एक बायोपिक भी बन रही है। जो उनकी सफलता की कहानियों पर केंद्रित है। इस बायोपिक का नाम 'सुपर 30' ही रखा गया है और इसमें आंनद कुमार का रोल एक्टर ऋतिक रोशन निभा रहे हैं। ये फिल्म 12 जुलाई, 2019 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। पटना के सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के संघर्ष की कहानी को इस फिल्म के जरिए लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
कल जारी हुआ था रिजल्ट
कल यानी 14 जून, 2019 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने JEE एडवांस 2019 रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर कर थी। इसके माध्यम से छात्रों को देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है। परीक्षा में कार्तिकेय गुप्ता ने टॉप किया है। वे उम्मीदवार जो पेपर-1 और पेपर-2 के लिए उपस्थित हुए थे, उन्हें मेरिट लिस्ट के लिए मान्य माना जाएगा।