
AIIMS के अलावा ये हैं दिल्ली-NCR के टॉप मेडिकल कॉलेज
क्या है खबर?
मेडिकल में करियर बनाना आज के छात्रों के बीच लोकप्रिय विकल्प है।
साइंस (बायोलॉजी) के साथ 12वीं करने के बाद आपके सामने सबसे पहले विकल्प मेडिकल में करियर बनाने का होता है।
दिल्ली-NCR में मेडिकल के लिए सबसे पहले और अच्छा विकल्प AIIMS है, लेकिन AIIMS में प्रवेश लेना कठिन है।
इसलिए हम आपको आज के इस लेख में AIIMS के अलावा दिल्ली-NCR के टॉप मेडिकल कॉलेज बताएंगे।
आइए जानें।
#1
मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज है सबसे अच्छा विकल्प
अगर हम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के अलावा दिल्ली-NCR के टॉप मेडिकल कॉलेज की बात करें, तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC), नई दिल्ली का आएगा।
सन 1959 में स्थापित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज इंडिया टुडे द्वारा भारत के शीर्ष पांच मेडिकल कॉलेज में है।
ये MBBS, MD/MS, Post-Doctoral (M.Ch.) और डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रदान करता है।
MBBS में प्रवेश ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (AIPMT) के आधार पर होता है।
#2
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज है बेहतर विकल्प
सन 1916 में स्थापित लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली भी मेडिकल की पढ़ाई के लिए एक बेहतर करियर विकल्प है।
लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में कार्यक्रम प्रदान करता है।
यह बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी प्रोग्राम (MBBS) में स्नातक कार्यक्रम, MD/MS, M.Ch. (Paediatric Surgery) आदि कार्यक्रम प्रदान करता है।
इसके साथ ही ये विभिन्न विशेषता में पोस्टग्रेजुएट डिग्री/सुपर-स्पेशलिटी कोर्स भी प्रदान करता है।
#3
UCMS में लें प्रवेश
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस (UCMS), नई दिल्ली में प्रवेश लेकर भी आप एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं।
इसका स्थापना सन 1971 में दिल्ली विश्वविद्यालय के एक कॉलेज के रूप में हुई थी।
इसके अंतर्गत विभिन्न चिकित्सा और पैरामेडिकल पाठ्यक्रम जैसे B.Sc (मेडिकल टेक्नोलॉजी), रेडियोग्राफी चलते हैं।
ये MB, BS, MD/MS/MDS, PhD, B.Sc (MT) रेडियोग्राफी, M.Sc (MIT) रेडियोग्राफी, MLT आदि पाठ्यक्रम प्रदान करता है।
अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
#4
वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज भी है काफी अच्छा विकल्प
सन 2001 में स्थापित वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज और सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली भी मेडिकल छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है।
ये भी आपको बाकी कॉलेजों की तरफ कई सारे पाठ्यक्रम प्रदान करता है।
आप DM/M.Ch, MD/MS/डिप्लोमा कोर्स, MBBS, B.Sc(H) Nursing और कई पैरामेडिकल पाठ्यक्रम जैसे चिकित्सा प्रयोगशाला में डिप्लोमा आदि में प्रवेश ले सकते हैं।
बता दें कि इसमें के स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कुल 150 सीटें उपलब्ध हैं।
#5
LLRM में प्रवेश लेकर बनाएं अपना भविष्य
सन 1966 में स्थापित लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (LLRM), मेरठ भी एक काफी अच्छा विकल्प है।
LLRM आपको DM एंडोक्रिनोलॉजी, MD एनाटॉमी, MD फिजियोलॉजी, MS सर्जरी, MD रेडियो डायग्नोसिस, MD त्वचा और वीडी, MS हड्डी रोग, MD मेडिसिन, MD पैथोलॉजी आदि कई पाठ्यक्रम प्रदान करता है।
इसके साथ-साथ ये कई PG डिप्लोमा, MBBS, B.Sc नर्सिंग और UG डिप्लोमा भी प्रदान करता है।
अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।