LOADING...
India Post Recruitment: 10वीं पास के लिए 1,735 पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण

India Post Recruitment: 10वीं पास के लिए 1,735 पदों पर निकली भर्ती, जानें विवरण

Jun 07, 2019
06:15 pm

क्या है खबर?

अगर आप भी भारतीय डाक विभाग भर्ती 2019 देख रहे हैं, तो आपको बता दें कि भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों (Gramin Dak Sevaks) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। बता दें कि ये भर्ती दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और झारखंड के लिए निकली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।

तिथियां

06 जून से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 06 जून, 2019 से 05 जुलाई, 2019 तक चलेगी। वहीं आवेदन प्रक्रिया 13 जून, 2019 को शुरु हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2019 है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय डाक में ब्रांच पोस्टमास्टर (BPM) और असिसटेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) पद पर भर्ती निकाली है। दिल्ली में 174 पदों पर, हिमाचल प्रदेश में 757 और झारखंड में 804 पदों पर भर्ती होनी है।

जानकारी

क्या है आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। अन्य सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को किसी शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।

पात्रता

क्या होनी चाहिए योग्यता

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट हो और उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित और अंग्रेजी में पासिंग नंबरों के साथ 10वीं स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

जानकारी

मिलेगा कितना वेतन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BPM के लिए 12,000 रुपये और ABPM/Dak Sevak के लिए 10,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। वेतन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नाचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट www.appost.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अभी रजिस्ट्रेशन के लिए विंडों खुली है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए Register here पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। इसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता, पिता का नाम आदि दर्ज करके अपने आपको रजिस्टर करें।

जानकारी

यहां से करें रजिस्टर, प्राप्त करें अधिसूचना

भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के लिए यहां क्लिक करें।