DU Admission 2019: 28 जून को जारी होगी पहली कटऑफ लिस्ट, जानें पूरा शेड्यूल
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) 28 जून, 2019 को अपने कॉलेजों में विभिन्न स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहली कटऑफ लिस्ट जारी करेगा। ये लिस्ट विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए गए संशोधित प्रवेश कार्यक्रम के अनुसार होगी। दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद DU ने आवेदन प्रक्रिया 22 जून, 2019 तक बढ़ा दी है। अदालत के हस्तक्षेप के बाद प्रवेश के मानदंडों (पात्रता) को भी बदल दिया गया है। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
जारी हुईं कटऑफ लिस्ट जारी होने की तिथियां
DU में अकादमिक सत्र 2019-2020 के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। जिसके लिए आज की अधिसूचना में विश्वविद्यालय ने कटऑफ लिस्ट जारी होने की तिथियां भी जारी कर दी हैं। अधिसूचना के अनुसार संबद्ध कॉलेजों में पांचवीं कटऑफ के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिक्त सीट की संख्या के आधार पर आगे की कटऑफ लिस्ट जारी होने की तिथि की घोषणा की जा सकती हैं।
स्नातक के लिए 20 जुलाई को जारी होगी 5वीं लिस्ट
पहले के कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय ने पहली कटऑफ 20 जून, 2019 को जारी करने की घोषिणा की थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्वविद्यालय ने कहा कि ग्रेजुएशन कार्यक्रम के लिए पहली कटऑफ लिस्ट 28 जून, 2019 को, दूसरी लिस्ट 04 जुलाई, 2019 को, तीसरी लिस्ट 09 जुलाई, 2019 को, चौथी लिस्ट 15 जुलाई, 2019 को और 5वीं लिस्ट 20 जुलाई, 2019 को जारी की जाएगी।
पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए जारी होगी 17 जुलाई को पहली लिस्ट
पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए पहली लिस्ट 17 जुलाई, दूसरी 22 जुलाई, 2019 को, तीसरी 27 जुलाई, 2019 को और चौथी 2 अगस्त, 2019 को जारी की जाएगी। हिंदू कॉलेज, SRCC कॉलेज, मिरांडा हाउस कॉलेज, LSC कॉलेज और रामजस कॉलेज जैसे प्रमुख कॉलेज विश्वविद्यालय द्वारा जारी किए जाने वाले केंद्रीयकृत कटऑफ का पालन करेंगे। प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय जून के अंतिम सप्ताह और जुलाई के पहले सप्ताह में प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।