DU Entrance Exam 2019: जारी हुआ परीक्षा का पूरा शेड्यूल, यहां से देखें
यह दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में प्रवेश के लिए पहली प्रवेश परीक्षा है, जो राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन सेशन सुबह, दोपहर और शाम को आयोजित की जाएगी। DU प्रवेश परीक्षा 30 जून, 2019 से 5 जुलाई, 2019 तक आयोजित की जाएगी। दिल्ली विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा 2019 के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। आइए जानें किस समय होगी कौन सी परीक्षा।
इतने बजे से होगी परीक्षा
सबसे पहला सेशन सुबह 08:00 से 10:00 बजे तक चलेगा और उसके बाद दूसरा सेशन दोपहर 02:00 बजे से आयोजित किया जाएगा और अंतिम सेशन शाम 04:00 बजे से 06:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा को दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (DUET) कहा जाएगा। उम्मीदवार अपनी पसंद के परीक्षा केंद्र का विकल्प चुन सकते हैं। परीक्षा 18 केंद्रों अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली (NCR), गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पटना, रांची, त्रिवेंद्रम, और वाराणसी में होगी।
परीक्षा के लिए नहीं करना होगा अलग से रजिस्ट्रेशन
जो उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। NTA परीक्षा के लिए कोई अलग रजिस्ट्रेशन नहीं खोलेगा। उम्मीदवारों को आधिकारिक DU रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाना होगा। उम्मीदवार को पहले मूल विवरण जैसे नाम, ई-मेल आईडी, फोन नंबर आदि दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ DU के आवेदन पत्र में विवरण प्रस्तुत करना होगा।
पूरा शेड्यूल यहां से देखें
उम्मीदवार परीक्षा का पूरा शेड्यूल DU की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी पूरा शेड्यूल देख सकते हैं। प्रवेश परीक्षा का पूरा शेड्यूल देखन के लिए यहां क्लिक करें।