
TOEFL परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए इन टिप्स के साथ करें तैयारी
क्या है खबर?
टेस्ट ऑफ इंग्लिश एस ए फॉरन लेंग्वेज (TOEFL) आपके इंग्लिश स्किल का परीक्षण करता है। इस परीक्षा के माध्यम से आपकी लिखने, पढ़ने, सुनने और बोलने की क्षमता को जांचा जाता है।
यह परीक्षा काफी कठिन होती है। इसके लिए उम्मीदवारों को अच्छी स्ट्रेटजी बनानी होगी क्योंकि कई अच्छी विदेशी संस्थानों में इसके स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
हमने इस लेख में TOEFL की अच्छी तैयारी के लिए कई टिप्स बताए हैं।
#1
सकारात्मक सोच रखें
किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए सकारात्मक सोच रखना बहुत जरुरी है।
कई लोगों का मानना है कि परीक्षा बहुत ही कठिन है, इसे पास करना मुश्किल नहीं है। ये मानना बहुत ही गलत है अगर आप अच्छी तैयारी करते हैं तो परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते हैं।
अच्छा करने के लिए सकारात्मक सोच की बहुत आवश्यकता होती है। अगर आप नकारात्माक सोच रखेंगे तो तैयारी नहीं कर पाएंगे।
#2
स्कोर के लिए लक्ष्य निर्धारित करें
प्रवेश के लिए आवश्यक स्कोर से ज्यादा नंबर लाने का लक्ष्य निर्धारित करें। आपको जितने नंबर लाने है, उसे एक पेज पर लिखकर दीवार पर चिपका लें।
इससे आपको हर समय वह देखेगा और पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
जब आप ज्यादा नंबर लाने का लक्ष्य रखेंगे तो प्रवेश के लिए जरूरी नंबर प्राप्त कर लेंगे।
इससे आपोको तैयारी करने में भी मदद मिलेगा। आप अपने लक्ष्य के अनुसार ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करेंगे।
#3
शब्दावली पर ध्यान दें
अपनी शब्दावली में सुधार करने के लिए हर दिन नए शब्दों और वाक्यों को सीखने की आदत डालें।
पढ़ते समय जो भी नया शब्द दिखे, उसे अलग से लिख लें। यह आपको अपना आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करेगा और आप अपनी परीक्षा के लिए शब्दावली अच्छी कर पाएंगे।
वास्तविक जीवन में भी नए-नए शब्दों का उपयोग करें, इससे आपको अपनी परीक्षा के लिए सभी शब्द याद रहेंगे और आप अच्छा कर पाएंगे।
#4
नोट्स बनाकर पढ़ाई करें
जब भी आप एक अंग्रेजी फिल्म देखें या किताब पढ़ें तो उसमें उपयोग होने वाले शब्दों पर ध्यान दें और उन्हें अलग से नोट्स में लिख लें।
इससे आपको दोबारा उन शब्दों को आसानी से पढ़ने में मदद मिलेगी। साथ ही आप उन शब्दों का मतलब अपने अनुसार लिखकर उन्हें अच्छे से याद रख सकते हैं।
नोट्स में अपने द्वारा लिखीं हुईं चीजें ज्यादा अच्छे से याद रहती हैं और रिवीजन करने कि लिए भी नोट्स बहुत उपयोगी होते हैं।
जानकारी
ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करें
किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए अच्छी तैयारी के साथ-साथ प्रैक्टिस करना भी बहुत जरुरी है, इसलिए जितना हो सके पढ़ी हुई चीजों का रिवीजन करे। इससे आपको चीजें लंबे समय तक याद रहेंगी।