लॉकडाउन: ये टॉप यूनिवर्सिटी ऑफर कर रही हैं फ्री ऑनलाइन कोर्स
अगर आप लॉकडाउन के बाद नए क्षेत्रों में नौकरी के अच्छे ऑफर प्राप्त करना चाहते हैं तो कई ऑनलाइन कोर्स आपके लिए फादयेमंद साबित हो सकते हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के NPTEL पोर्टल पर राष्ट्रीय स्तर के संस्थान जैसे भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC) बैंगलोर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IIEST) शिबपुर, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISERs) द्वारा कई कोर्स ऑफर किए जा रहे हैं। यहां से ऐसे ही कुछ कोर्ससे के बारे में जानें।
ये कोर्स हैं काफी उपयोगी
IISC बैंगलोर द्वारा कराया जा रहा डिजाइन ऑफ फोटोवोल्टिक सिस्टम कोर्स पेल्टियर रेफ्रिजरेशन, वाटर पंपिंग, ग्रिड कनेक्शन और माइक्रोग्रिड्स के अनुप्रयोगों से संबंधित है। ये कोर्स 12 सप्ताहों का है, जो 20 जुलाई से शुरू हो रहा है और 09 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपीडियोलॉजी द्वारा ऑफर किया जा रहा हेल्थ रिसर्च फंडामेंटल कोर्स में एपीडियोलॉजी और बायो स्टैटिक्स के फंडामेंटल कॉन्सेप्ट के बारे में बताया जाएगा। आठ सप्ताह का यह कोर्स आठ जुलाई से शुरू होगा।
IIIT करा रहा ये कोर्स
इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) दिल्ली अगस्त में ह्यूमन कंप्यूटर इंटरेक्शन पर आठ सप्ताह का कोर्स शुरू करने जा रहा है। इसमें प्रमुख सिद्धांत से यूजर इंटरफेस के बेसिक्स के बारे में बताया जाएगा। वहीं IIIT Delhi द्वारा गणित पर कराए जा रहे 12 सप्ताह के कोर्स को जुलाई से शुरू किया जाएगा। कोर्स पूरा होने के बाद एक ऑनलाइन परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 1,100 रुपये देने होंगे।
ये कोर्स भी हैं काफी अच्छे
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) बैंगलोर सॉफ्टवेयर टेस्टिंग पर 12 सप्ताह का कोर्स करा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी जुलाई से यह कोर्स शुरू हो जाएगा। इसमें सॉफ्टवेयर टेस्टिंग के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया जाएगा। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IIEST) शिबपुर द्वारा ऑफर किया जा रहा एक्स-रे क्रिस्टलोग्राफी और डिफ्रेक्शन कोर्स कंप्यूटर साइंस के छात्रों के लिए काफी लाभदायक है। 12 सप्ताह का यह कोर्स 20 जुलाई से शुरू होगा।
ANN सीखने के लिए करें यह कोर्स
एप्लाइड नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग कोर्स चेन्नई मेडिकल इंस्टीट्यूट करा रहा है। 12 सप्ताह का यह कोर्स 20 जुलाई से 09 अक्टूबर तक चलेगा। इसके माध्यम से आप आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क (ANN) और गहन शिक्षण तकनीकों के बारे में सीखेंगे।