Page Loader
10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक, इन भर्तियों के लिए कर सकते हैं आवेदन

10वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक, इन भर्तियों के लिए कर सकते हैं आवेदन

May 18, 2020
03:46 pm

क्या है खबर?

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र (NHSRC), पश्चिम बंगाल के नगर सेवा आयोग, ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट फरीदाबाद (हरियाणा) और यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने कई पदों पर आवेदन के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इन सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि सभी के लिए आवेदन अलग तरह से किया जाएगा। भर्तियों की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।

#1

जूनियर कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए करें आवेदन

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र (NHSRC) ने जूनियर कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 05 जून तक चलेगी। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ-साथ पोस्ट ग्रेजुएशन या PG डिप्लोमा करने वाले आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें

#2

पश्चिम बंगाल में इन पदों पर हो रही भर्ती

पश्चिम बंगाल के नगर सेवा आयोग ने कंजरवेंसी मजदूर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। बंगाली, अंग्रेजी और वर्नाकुलर (हिंदी, उर्दू, उड़िया और नेपाली भाषाओं) में पढ़ने और लिखने की स्किल रखने वाले लोग आवेदन करने के पात्र हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।

#3

यहां 10वीं से लेकर MBBS वाले तक कर सकते हैं आवेदन

ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट फरीदाबाद (हरियाणा) ने अधिकारी और नर्स के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 मई तक चलेगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं और MBBS की डिग्री प्राप्त करने वाले आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उम्मीदवार की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें

#4

यहां निकली कई पदों पर भर्ती

यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ट्रेनी, खनन मेट सी, परिचारक, चालक आदि पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 22 जून तक आवेदन कर सकते हैं। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं, 12वीं और BSc कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसेक साथ ही उम्मीदवार की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। भर्ती की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए यहां टैप करें।