रिटायरमेंट के बाद करना चाहते हैं एक आरामदायक नौकरी तो चुनें ये बेहतरीन विकल्प
क्या है खबर?
जहां एक तरफ रिटायरमेंट के बाद कुछ लोग आराम करना चाहते हैं, वहीं दूसरी तरफ कई लोग काम करने की इच्छा रखते हैं।
लगातार कई सालों तक नौकरी करने के बाद आपको काम करने का एक अच्छा अनुभव हो जाता है।
अनुभव प्राप्त करने के बाद आप ऐसे अवसर की तलाश में होते हैं, जिसमें आराम से काम कर सकें और आप अच्छा कमा सकें।
ऐसे लोगों के लिए हमने इस लेख में कुछ विकल्प बताएं हैं।
#1
शिक्षा के क्षेत्र में कर सकते हैं नौकरी
अगर आप पढ़ाने में दिलचस्पी रखते हैं तो आपके लिए शिक्षक बनने का विकल्प बहुत अच्छा है। आप आसानी से अपने ज्ञान का उपयोग करके बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
आप अपनी कोचिंग क्लासेज चला सकते हैं और बच्चों को होम ट्यूशन भी दे सकते हैं। इसके साथ ही आप ऑनलाइन क्लासेज के जरिए भी बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
यह एक ऐसा प्रोफेशन है, जिसमें आप अपने अनुसार काम कर सकते हैं।
#2
ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के तौर पर कर सकते हैं काम
रिटायरमेंट के बाद ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के रूप में काम करना एक और अच्छा विकल्प है। इसमें अच्छी सैलरी भी मिलती है।
कई कंपनियां योग्य ग्राहक सेवा प्रतिनिधियों की तलाश में हमेशा रहती हैं और अनुभव रखने वाले लोगों को प्राथमिकता देती हैं। इस नौकरी में आपको ऑफिस में बैठकर काम करना होता है।
इसके अलावा कई कंपनियां घर से काम करने के लिए भी कहती हैं, जो आपके लिए और भी अच्छा है।
#3
कंटेंट राइटर भी है अच्छा विकल्प
आज के समय में कंटेंट राइटर एक अच्छे करियर विकल्प के रुप में उभर कर आ रहा है।
अगर आप लिखने का शौक रखते हैं तो रिटायरमेंट के बाद कंटेंट राइटर की जॉब करना आपके लिए सही विकल्प है।
आप फ्रीलांस या फुल टाइम कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर सकते हैं। अगर आपको घर रहकर ही काम करना है तो आप फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं।
इसमें आप आपने समय के अनुसार काम कर सकते हैं।
#4
पेट सिटिंग (Pet sitting) के जरिए कमाए पैसे
अगर आपको जानवरों से लगाव है तो आप पेट सिटिंग का विकल्प भी अपना सकते हैं।
कई लोग पालतू जानवर रखते हैं, लेकिन समय की कमी या अन्य कारणों से उसका ध्यान रख पाते हैं और ऑफिस के समय या बाहर जाते समय दूसरों के पास उसे छोड जाते हैं।
आप उनका ध्यान रखकर अपने शौक को भी पूरा कर सकते हैं और अच्छा कमा भी सकते हैं।
इसे आप पार्टटाइम जॉब की तरह भी कर सकते हैं।
जानकारी
मोटिवेशनल स्पीकर बन सकते हैं
अगर आपको लगता है कि आप किसी को मोटिवेट कर सकते हैं तो आपको मोटिवेशनल स्पीकर बनना चाहिए। आज कल सभी मोटिवेशन के लिए कई स्पीकर्स को सुनते हैं और वे स्पीकर्स एक-एक सेशन के लाखों रुपये तक कमाते हैं, इसलिए यह अच्छा विकल्प है।