
SSC CGL और SBI PO में क्या है बेहतर विकल्प? यहां से प्राप्त करें सारी जानकारी
क्या है खबर?
भारत में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) परीक्षा का आयोजन करता है। ये दोनों परीक्षाएं सबसे अधिक मांग वाली प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में से हैं।
दोनों परीक्षाएं नौकरी के लिए उज्ज्वल संभावनाएं प्रदान करती हैं, जिस कारण उम्मीदवार कई बार दोनों परीक्षाओं के बीच कन्फ्यूज हो जाते हैं।
इसलिए हमने इस लेख में आपको SSC CGL और SBI PO परीक्षा के बारे में सारी जानकारी दी है।
आइए जानें।
जानकारी
क्या है SSC CGL?
SSC CGL विभिन्न मंत्रालयों और केंद्र सरकार के विभागों में ग्रुप "बी" और ग्रुप "सी" अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।
SSC CGL पास करने के बाद आपकी जॉब प्रोफाइल आपको मिलने वाली सेवा पर निर्भर करती है।
इसके तहत नियुक्त होने वाले उम्मीदवार के काम में क्लरिकल काम, प्रशासन कार्य, क्षेत्र की नौकरियां, राष्ट्रीय नीतियों को डिजाइन करना और छापे, निरीक्षण, निगरानी आदि शामिल होते हैं।
जानकारी
क्या है SBI PO परीक्षा?
बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करने के लिए SBI PO परीक्षा आयोजित की जाती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक प्रोबेशनरी ऑफिसर की जॉब प्रोफाइल में आम तौर पर ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करना, बैंक के व्यवसाय को बेहतर बनाना, नकदी गतिविधियों को संभालना, भुगतानों की मंजूरी को मैनेज करना, ग्राहक खातों को मैनेज करना, आधिकारिक कम्युनिकेशन संभालना आदि शामिल होते हैं।
जानकारी
कई चरणों में होती हैं दोनों परीक्षाएं
SSC CGL परीक्षा में चार स्तर, टियर-I (प्रारंभिक परीक्षा), टियर-II (मेन्स परीक्षा), टियर-III (डिस्क्रिप्टिव पेपर) और टियर-IV (डेटा एंट्री स्किल टेस्ट/कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट) होते हैं। SBI PO परीक्षा में तीन अलग-अलग चरण, प्रारंभिक परीक्षा, मेन्स और ग्रुप डिस्कशन एंड पर्सनल इंटरव्यू शामिल हैं।
करियर ग्रोथ
किसमें है अधिक और जल्दी करियर ग्रोथ
करियर ग्रोथ एक और महत्वपूर्ण कारक है, जिस पर उम्मीदवारों को विचार करना चाहिए।
SBI PO को हर दो-तीन साल में प्रमोशन मिल जाता है और वह छह-सात साल की अवधि में मैनेजर बन सकता है। SSC CGL में प्रमोशन धीमे होता है। अधिकारियों को आमतौर पर चार-पांच साल में प्रमोशन मिलता है।
कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ बैंक PO को SSC CGL अधिकारियों की तुलना में तेजी से टॉप पदों तक पहुंचने के लिए प्रमोशन मिल सकते हैं।
वर्क प्रेशर
किस नौकरी में है अधिक काम का दबाव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि SSC CGL के माध्यम से भर्ती किए गए अधिकारियों पर काम का दबाव SBI प्रोबेशनरी ऑफिसर की तुलना में कम माना जाता है।
वहीं दूसरी तरफ बैंक PO पर काम का दबाव काफी अधिक होता है, क्योंकि यह अधिक जिम्मेदारियों, उच्च काम के तनाव और हैवी वर्कलोड वाली काम है।
इसलिए जो कम वर्कलोड वाली नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए SSC CGL एक बहुत अच्छा विकल्प है।
जानकारी
दोनों नौकरियों में मिलता है अच्छा वेतन
SSC CGL अधिकारियों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन मिलता है। SSC CGL में प्रवेश स्तर के उम्मीदवार का बेसिक वेतन 45,000 रुपये प्रति माह होता है। SBI PO को आमतौर पर 42,000-44,000 रुपये प्रति माह दिए जाते हैं।