
NIFT Delhi Recruitment 2019: विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, मिलेगा 50,000 रुपये तक वेतन
क्या है खबर?
अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो हमारा आज का ये लेख आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) दिल्ली ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइम माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
NIFT भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
NIFT भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 अक्टूबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर, 2019 है।
NIFT ने कंप्यूटर इंजीनियर के 13 पद, जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 10 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 06 पद और असिस्टेंट डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेट के 01 पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इन पदों पर उम्मीदवार का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट या लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
वेतन
मिलेगा इतना वेतन
असिस्टेंट डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेट के लिए उम्मीदवारों को लेवल-10 के अनुसार 15,600-39,100 रुपये और 5,400 रुपये ग्रेड पे दी जाएगी।
उम्मीदवारों को कंप्यूटर इंजीनियर पद के लिए लेवल-7 के अनुसार 9,300-34,800 रुपये और ग्रेड पे के रुप में 4,600 रुपये दिए जाएंगे।
वहीं जूनियर इंजीनियर के लिए उम्मीदवारों को लेवल-6 के अनुसार 9,300-34,800 रुपये के साथ-साथ ग्रेड पे के रुप में 4,200 रुपये दिए जाएंगे।
जानकारी
देनी होगी आवेदन फीस
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य, अन्य पिछडा वर्ग और EWS उम्मीदवारों को असिस्टेंट डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेट के लिए 1,000 रुपये आवोदन फीस देनी होगी। बाकी पदों के लिए 500 रुपये फीस देनी होगी। आरक्षित वर्ग वालों को कोई फीस नहीं देनी होगी।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
आवेदन करने से पहले आपको पदों के लिए मांगी गई पात्रतो को जरुर जांचना चाहिए। अगर आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं, तभी आवेदन करें।
सभी पदों के लिए योग्यता अलग-अलग है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने MCA/M.Tech/B.E/B.Tech/डिप्लोमा आदि किया हो।
इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 25 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nift.ac.in पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, पता, ईमेल आईडी आदि दर्ज करें।
हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि वे आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरी गई सारी जानकारी जांच लें और आवेदन का एक प्रिंट आउट निकाल लें।
जानकारी
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त करने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।