नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में प्रवेश के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें विवरण
क्या है खबर?
डिजाइनिंग में करियर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिए ये खबर पढ़ना बहुत जरुरी है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) के डिजाइनिंग कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
उम्मीदवारों को प्रवेश के लिए NID द्वारा आयोजित होने वाले डिजाइन एप्टीट्यूड टेस्ट (DAT) 2020 में शामिल होना होगा। जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
ये है आवेदन की अंतिम तिथि
NID DAT 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और बैचलर प्रोग्राम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 नवंबर, 2019 है।
उम्मीदवार 13-15 नवंबर, 2019 तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं।
प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा 29 दिसंबर, 2019 को होगी। जिसके लिए एडमिट कार्ड 20 दिसंबर, 2019 तक जारी कर दिए जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 19 मार्च, 2020 को आएगा।
प्री परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन परीक्षा में शामिल होना होगा।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
बैचलर ऑफ डिजाइन (B.Des) और डिजाइन में ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम (GDPD) में प्रवेश के लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं करने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही 01 जुलाई, 2000 या उससे बाद जन्में उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी गई है।
मास्टर ऑफ डिजाइन (M.Des) के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी विशेषज्ञता में न्यूनतम तीन साल की स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट admissions.nid.edu पर जाना होगा।
इसके बाद आपको होम पेज पर साइन अप के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपको उसमें सभी विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप आवेदन कर सकते हैं।
हम आपको सलाह देंगे कि आप आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा दी गई जानकारी को जांच लें और आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन
प्रवेश परीक्षा की अधिक जानकारी और आवेदन के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।