अगर बनना चाहते हैं न्यूज एंकर, तो यहां से प्राप्त करें पूरी जानकारी
स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद सभी छात्र एक अच्छा भविष्य बनाना चाहते हैं। 12वीं पास करने के बाद अच्छे करियर विकल्पों में मेडिकल और इंजिनियरिंग छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय है, लेकिन इसके अलावा भी कई ऐसे करियर विकल्प हैं जिसमें आप अच्छा भविष्य बना सकते हैं। कई अच्छे करियर विकल्पों में से एक न्यूज एंकर भी है। इसलिए हम आपको आज के इस लेख में एक अच्छे न्यूज एंकर कैसे बनें, ये बताएंगे। आइए जानें।
क्या है न्यूज एंकरिंग?
न्यूज एंकरिंग जर्नलिज्म का ही हिस्सा है। टेलीविजन न्यूज एंकर्स का काम जनता तक ताजा खबरें या वर्तमान समाचार को पहुंचाना होता है। लाइव प्रसारण के दौरान न्यूज एंकर्स फील्ड और इन-स्टूडियो पत्रकारों से अतिरिक्त जानकारी लेकर जनता तक पहुंचाते हैं। एक न्यूज एंकर फील्ड रिपोर्टर द्वारा दी गई जानकारी को लोंगो तक पहुंचाने का काम भी करते हैं। इसके साथ ही एक न्यूज एंकर का काम बड़ी हस्तियों का इंटरव्यू लेना भी होता है।
लें सकते हैं स्नातक की डिग्री
अगर आप एक न्यूज एंकर बनना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि इसके लिए आपको किसी विशेष डिग्री या सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है। लेकिन कई न्यूज चैनल डिग्री को प्रथामिकता देते हैं और एक डिग्री प्राप्त करने से आपको भी काफी सीखने को मिलता है। आप 12वीं के बाद स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। आप मास कम्यूनिकेशन और जर्नलिज्म में स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स भी कर सकते हैं।
इन कार्यक्रम में लें प्रवेश
आप BA (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन), बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (BJMC), MA (जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन), मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (MJMC) और TV जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में PG डिप्लोमा और शॉर्ट टर्म प्रोग्राम आदि प्राप्त कर सकते हैं।
इन स्किल का होना है जरुरी
एक अच्छा न्यूज एंकर बनने के लिए आपके पास कई सारी स्किल का होना जरुरी है। सबसे पहले तो आपका कैमरा फ्रेंडली होना बहुत जरुरी है। अगर आप कैमरा फ्रेंडली होंगे, तो कैमरे के सामने अपनी बात अच्छे से कह पाएंगे। इसके साथ ही आपकी कम्युनिकेशन स्किल भी अच्छी होनी चाहिए, जिससे कि आप किसी का इंटरव्यू अच्छे से लें पाएं। सबसे महत्वपूर्ण सिक्लिस में से एक ये है कि आपको उचारण (प्रनन्सीएशन) बहुत अच्छा होना चाहिए।
इन कॉलेजों में ले प्रवेश
किसी भी कोर्स या पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने से पहले उम्मीदवारों को अच्छे कॉलेजों की जांच करनी चाहिए। अगर आप अच्छे कॉलेज में प्रवेश लेते हैं, तो आपको काफई कुछ सीथने को मिलता है। आप इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन (IIMC) नई दिल्ली, फिल्म और टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन (AAFT) नोएडा, XAVIER इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन (XIC) मुंबई आदि में प्रवेश ले सकते हैं।