Page Loader
12वीं के बाद इन स्किल्स में वोकेशनल कोर्स करके बनाएं एक बेहतरीन करियर

12वीं के बाद इन स्किल्स में वोकेशनल कोर्स करके बनाएं एक बेहतरीन करियर

Feb 04, 2020
03:05 pm

क्या है खबर?

आज के समय में सभी लोग कुछ अलग करने की सोचते हैं और एक ऐसा करियर विकल्प चुनते हैं, जिसमें वे बेहतरीन करियर बना सकें। आज के समय में बहुत अधिक कॉम्पिटिशन है और दूसरों से आगे निकलने के लिए आपके पास कुछ बेहतरीन स्किल्स होनी चाहिए। आपको स्किल एजुकेशन पर ध्यान देना चाहिए। 12वीं करने के बाद छात्र इस लेख में दिए गए टॉप पांच बैचलर ऑफ वोकेशनल (BVoc) कोर्स कर सकते हैं।

#1

इलेक्ट्रिकल स्किल्स सीख कर बनाएं करियर

इलेक्ट्रिकल से संबंधित स्किल्स सीखने के लिए उम्मीदवारों को तीन साल का इलेक्ट्रिकल स्किल्स में Bvoc पाठ्यक्रम करना चाहिए। 12वीं पास या 10वीं करके दो साल का ITI डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार ये कर सकते हैं। इसमें छात्रों को साउंड टेक्निकल नॉलेज और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की प्रैक्टिकल स्किल्स सिखाईं जाती हैं। इसके पाठ्यक्रम में इंजीनियरिंग साइंस, विद्युत सिद्धांत, विद्युत स्थापना, इलेक्ट्रॉनिक सिद्धांत, मोटर और ट्रांसफार्मर, सिंगल फेस और तीन फेस सर्किट, विद्युत नियंत्रण सर्किट, प्रोग्रामेबल लॉजिक कंट्रोलर प्रोगामिंग शामिल हैं।

#2

पॉलीमैकेनिक स्किल्स में करें कोर्स

प्रोडक्शन मशीनरी और उपकरणों के लिए पाटर्स इंस्टाल करने का काम करने वालों में मशीनिंग, टर्निंग, मिलिंग, ग्राइंडिंग, हैंड स्किल्स, एसेम्बलिंग, पेनामेटिक्स, न्यूमेटिक्स, प्रोग्रामिंग और ऑपरेशन आदि स्किल्स का होना जरुरी है। पॉलीमैकेनिक स्किल्स में बैचलर ऑफ वोकेशनल करने वाले विभिन्न इंडस्ट्री में टेक्नीशियन, प्रैक्टिशनर और सुपरवाइजर आदि पद पर काम कर सकते हैं। इस पाठ्यक्रम में आपको इससे संबंधित स्किल में ट्रेंड किया जाएगा।

#3

कारपेंटर स्किल्स में करें BVoc

कारपेंटर स्किल्स में BVoc करने वाले को कैबिनेट बनाने, इंटीरियर वुडवर्क और फर्नीचर के निर्माण आदि कामों में निपुण किया जाता है। इस पाठ्यक्रम के तहत छात्र नई लकड़ी के उपकरण का उपयोग करके जर्मनी और अन्य यूरोपीय देशों की नई मशीनों पर काम करते हैं और विश्व स्तर के फर्नीचर बनाना सीखते हैं। ये पाठ्यक्रम भी तीन साल का होता है। 12वीं पास या 10वीं करके दो साल का ITI डिप्लोमा या पॉलीटेक्निक वाले उम्मीदवार ये कर सकते हैं।

#4

आटोमोटिव स्किल्स में बनाएं करियर

आटोमोटिव स्किल्स में BVoc करके आप एक बेहतर करियर बना सकते हैं। इसे करके आप मोटर वाहन स्किल्स प्राप्त करते हैं। इसके तहते आपको मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, सॉफ्टवेयर और सेफ्टी इंजीनियरिंग सिखाई जाती है। जिसका उपयोग करके मोटरसाइकिलों का निर्माण व परिचालन, मोटर वाहन और ट्रक आदि का निर्माण कर सकें। ये भी बाकियों की तरह तीन साल का होता है। फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित से 12वीं करने वाले ये कोर्स कर सकते हैं।

#5

IT और नेटवर्किंग हार्डवेयर स्किल्स अपनाएं

सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और नेटवर्किंग हार्डवेयर स्किल्स में BVoc करने वाले सूचना, प्रसंस्करण और संचार के क्षेत्र में ट्रेंड किया जाता है। डिजिटलीकरण, सूचना प्रौद्योगिकी (IT), स्मार्ट शहरों और औद्योगिक स्वचालन क्षेत्रों में इन स्किल्स की काफी मांग है। ये कोर्स भी तीन साल का होता है और 12वीं पास उम्मीदवार ये पाठ्यक्रम कर सकते हैं। इन स्किल्स को प्राप्त करके आप एक अच्छा और बेहतरीन करियर बना सकते हैं।