FCI Recruitment 2020: चार हजार से भी अधिक पदों पर निकाली भर्ती, जानें विवरण
फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) ने जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट ग्रेड III आदि के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए ये एक अच्छा मौका है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अऩ्य किसी माध्यम से आवेदन नहीं किया जाएगा। FCI भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढें।
कब तक होंगे आवेदन?
FCI भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी, 2020 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी, 2020 है। बता दें कि FCI ने जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट ग्रेड III, टाइपिस्ट के 4,103 के पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवारों को कई चरणों की चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। परीक्षा तिथि की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर की जाएगी।
देनी होगी इतनी आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस का भगुतान भी करना होगा। सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। उम्मीदवारों को फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। अन्य किसी माध्यम से फीस का भुगतना नहीं होगा।
क्या होनी चाहिए पात्रता?
किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले उसके लिए मांगी गई पात्रता जरुर जांच लें। सभी पदों के लिए शैक्षित योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है, लेकिन किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का स्नातक होना जरुरी है। वहीं उम्मीदवार की आयु कम से कम 25 वर्ष होनी चाहिए। पात्रता की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.fci.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर Apply Online के लिए दिया गया लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण भरकर आवेदन करें। हम आपको सलाह देंगे कि आवेदन पत्र सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरे गए विवरण को जांच लें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें।
यहां से प्राप्त करें अधिसूचना
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दिया गया लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना देखने के लिए यहां क्लिक करें।