इन वेबसाइट्स से प्राप्त करें वीडियो एडिटिंग की फ्रीलांस जॉब, मिलेंगे कई अवसर
आज के समय में ज्यादातर युवा नौकरी करना चाहते हैं। वहीं आजकल वर्क फ्रॉम होम (WFH) और फ्रीलांस का काफी चलन है। जो लोग बाहर जाकर नौकरी नहीं करना चाहते हैं या नहीं कर सकते हैं, वे घर बैठेकर भी एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी कर सकते हैं। अगर आप वीडियो एडिटिंग करते हैं और घर पर रहकर ही काम करना चाहते हैं तो इस लेख में बताईं गईं वेबसाइट्स से आप वीडियो एडिटिंग की फ्रीलांस नौकरी तलाश सकते हैं।
Stage32.com से मिलते हैं अच्छे जॉब ऑफर
वीडियो एडिटिंग के लिए फ्रीलांस जॉब की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए stage32.com एक अच्छी वेबसाइट है। यहां पर आप फिल्म, टीवी और थियेटर इंडस्ट्री में वीडियो एडिटिंग की जॉब की तलाश कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आप अपनी फ्रोफाइल बना सकते हैं या अपनी फेसबुक आईडी के जरिए भी लॉगइन कर सकते हैं। वीडियो एडिटिंग के साथ-साथ आप अन्य प्रोफाइल की नौकरी भी तलाश सकते हैं।
Assemble.tv भी है एक अच्छी वेबसाइट
Assemble.tv वीडियो प्रोजेक्ट के लिए प्रोफेशनल्स को ऑफर कर सकती है। इसके साथ ही डायरेक्टर, कॉपीराइटर, क्रिएटिव डायरेक्टर, फोटोग्राफर्स, एडिटर, मोशन आर्टिस्ट आदि भी यहां से फ्रीलांस नौकरी की तलाश कर सकते हैं। आपको आपके टैंलेट और आपकी प्रोफाइल के अनुसार प्रोजेक्ट ऑफर किया जाएगा। इसमें आपको अपना नाम और ईमेल आईडी डालकर लॉगइन करना होगा। आप इस वेबसाइट के जरिए अच्छी सैलरी की नौकरी तलाश कर पाएंगे।
Freelancer.in और Productionhub से प्राप्त करें नौकरी
Freelancer.in भी फ्रीलांस जॉब की तलाश करने वालों के बीच काफी लोकप्रिय वेबसाइट है। इस वेबसाइट से आप वीडियो एडिटिंग के साथ-साथ अन्य प्रोफाइल में भी जॉब की तलाश कर सकते हैं। Productionhub से आप फिल्म और वीडियो प्रोडक्शन हाउस से जुड़े वीडियो एडिटिंग के प्रोजेक्ट प्राप्त कर सकते हैं। इस पर आप फेसबुक, लिंकडिन और गूगल से लॉगइन कर सकते हैं।