
UPSSSC Recruitment 2019: 900 से भी अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने सहायक शोध अधिकारी और सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
अगर आप भी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।
UPSSSC भर्ती 2019 की अधिक जानकारी के लिए ये लेख पढ़ें।
तिथियां
शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
UPSSSC भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 अक्टूबर, 2019 है।
वहीं आवेदन में संशोधन करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, 2019 है।
UPSSSC ने सहायक शोध अधिकारी के 623 पद और सहायक सांख्यिकीय अधिकारी के 281 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इस प्रकार कुल 904 पदों पर भर्ती होनी है।
जानकारी
क्या है आवेदन शुल्क?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवरों को 160 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 70 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
योग्यता
क्या होनी चाहिए पात्रता?
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को एक बार मांगी गई पात्रता को जांचना चाहिए। क्योंकि अगर वे सभी पात्रता को पूरा नहीं करेंगे, तो उनका आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की हो।
इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
पात्रका की अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक से अधिसूचना पढ़ें।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर इस भर्ती के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब APPLY पर क्लिक करें।
इसके बाद CANDIDATE REGISTRATION पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें मांगे जा रहे विवरण दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
उसके बाद आवेदन करें। आवेदन का एक प्रिंट आउट जरुर निकाल कर रख लें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।