
4 महीने में ऐसे करें CLAT की तैयारी, जरूर मिलेगी सफलता
क्या है खबर?
देश के अलग-अलग लॉ विश्वविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए हर साल कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) होता है।
इस साल CLAT परीक्षा 3 दिसंबर, 2023 को है। अगर आप भी इस परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपके पास केवल 4 महीने का समय है।
आइए जानते हैं कि CLAT परीक्षा में सफलता पाने के लिए उम्मीदवार कम समय में कैसे बेहतर तैयारी कर सकते हैं।
पैटर्न
सबसे पहले परीक्षा पैटर्न समझिए
स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए CLAT का पेपर 120 अंकों का होगा। परीक्षा अवधि 2 घंटे रहेगी।
परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, करेंट अफेयर्स, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग, गणित पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे।
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा में फैमिली लॉ, क्रिमिनल लॉ, प्रॉपर्टी लॉ, कंपनी लॉ, एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ, लेबर लॉ और इंडस्ट्रियल लॉ जैसे विषयों पर सवाल आएंगे।
परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी यानि हर गलत जवाब पर 0.25 अंक कटेंगे।
विषय
प्रतिदिन 2-3 विषयों का अध्ययन करें
पहले प्रयास में CLAT को पास करने के लिए एक उचित अध्ययन योजना जरूर बनाएं।
सभी विषयों को एक बार में पढ़ने से बचें। प्रतिदिन 2-3 विषयों का अध्ययन करें और उन विषय पर प्रतिदिन जानकारियां संशोधित करें।
विषयों को नियमित रूप से दोहराकर छात्र अपने कमजोर बिंदुओं को समझे और उन पर काम करें।
मजबूत क्षेत्रों को कम समय में पढ़कर खत्म कर लें। शॉर्ट-कट तकनीकों से हर विषय का अध्ययन करें। प्रतिदिन लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें।
नोट्स
इंटरनेट से बनाएं आसान नोट्स
परीक्षा की तैयारी और रिवीजन के लिए नोट्स सबसे ज्यादा जरूरी है।
ऐसे में अभी से ही खुद के नोट्स तैयार कर लें। नोट्स बनाने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट्स और ऐप्स की मदद भी ले सकते हैं।
इंटरनेट पर कई ऐसे टिप्स और ट्रिक्स मिल जाएंगे जो CLAT की तैयारी को आसान बनाते हैं।
अगर किसी विषय को समझने में दिक्कत आ रही है तो यूट्यूब पर उपलब्ध वीडियो की मदद ले सकते हैं।
टेस्ट
मॉक टेस्ट से मिलेगी मदद
परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले पूरा पाठ्यक्रम कवर कर लें। इसके बाद रिवीजन और मॉक टेस्ट पेपर हल करने में ज्यादा समय दें।
परीक्षा में सफलता के लिए मॉक टेस्ट हल करना बहुत जरूरी है। इससे कमजोर बिन्दुओं की जानकारी के साथ पेपर हल करने की गति भी बढ़ती है।
मॉक टेस्ट के साथ पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को भी हल करते रहे। इससे परीक्षा में दोहराए जाने वाले टॉपिकों का पता चल सकेगा।
जानकारी
दिनचर्या में जोड़ें ये आदतें
रोजाना अखबार पढ़ने की आदत बनाएं। हिन्दी और अंग्रेजी विषय में व्याकरण और शब्दावली को बेहतर बनाने पर ध्यान दें। प्रत्येक दिन कम से कम हिन्दी और अंग्रेजी में 10 से 12 नए विलोम और पर्यायवाची शब्द सीखें। कानूनी सिद्धांतों को समझें।