एक्टर बनकर संवारें अपना भविष्य, जानें कैसे बनाएं एक्टिंग में करियर
फिल्मी दुनिया बाहर से देखने में इतनी अच्छी लगती है कि लोग उसकी तरफ आकर्षित होते चले जाते हैं। कई माता-पिता अपने बच्चों को इससे दूर रखना चाहते हैं, लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि अगर आपके बच्चे को फिल्मों में, फिल्मी दुनिया में या एक्टिंग करने में दिलचस्पी है, तो अपने बच्चे को इस क्षेत्र में आगे बढ़ाएं। जी हां, एक्टिंग के क्षेत्र में काफी स्कोप है। उसमें एक अच्छे करियर के साथ-साथ अच्छा भविष्य भी है।
क्या है एक्टिंग?
अभिनय में एक सफल करियर के लिए प्रतिभा और अभ्यास की आवश्यकता होती है। साथ ही आप थोडे भाग्य के साथ इसमें आगे बढ़ सकते हैं। एक एक्टर को आप टीवी, बड़ी स्क्रीन, थिएटर, इंटरनेट पर, वीडियो में और पॉडकास्ट पर देख सकते हैं। फिल्म अभिनेता फिल्मों में किसी करिदार को निभाते हैं। फिल्म अभिनय मनोरंजन उद्योग में सबसे ग्लैमरस और उच्च मांग वाले क्षेत्रों में से एक है। आइए जानें एक्टिंग में करियर कैसे बनाएं।
कर सकते हैं ये कार्यक्रम
अभिनय में करियर के लिए कोई स्पेशल या अनिवार्य शिक्षा की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन आप अपनी स्किल को बढ़ाने के लिए सर्टिफिकेट ले सकते हैं। शॉर्ट टर्म या सर्टिफिकेट कोर्स अधिकतम छह महीने की अवधि वाले होते हैं और डिप्लोमा कोर्स 1-2 साल की अवधि के होते हैं। एक्टिंग में दो वर्षीय PG डिप्लोमा, एक्टिंग में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सिनेमा और एक्टिंग में फास्ट ट्रैक छह महीने का कोर्स कर सकते हैं।
ले सकते हैं स्नातक की डिग्री
इसके साथ ही आप कला और नाटक में B.A स्नातक की तीन साल की डिग्री कार्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। इन कार्यक्रमों में ऐसे पाठ्यक्रम होते हैं, जो छात्रों को कैमरे के सामने कार्य करने का तरीका सिखाते हैं।
थियेटर से जुड़कर लें एक्टिंग की ट्रेनिंग
इन कोर्सिस के अलावा आप अच्छे एक्टिंग इंस्टिट्यूट से भी एक्टिंग सीख सकते हैं। आप एक अच्छे एक्टिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेकर अपनी एक्टिंग की स्किल्स को भी बढ़ा सकते हैं। एक्टिंग स्कूल में ट्रेनिंग लेने से आपको एक्टिंग की बेसिक जानकारी होगी। इसके अलावा आप थियेटर से भी जुड़ सकते हैं। थियेटर एक ऐसी जगह है, जहां आप एक्टिंग के बारे में सब कुछ सीख सकते हैं। थियेटर में आपको अपनी स्किल्स बढ़ाने का काफी मौका मिलेगा।
पोर्टफोलियो बनाएं
आप अपना एक अच्छा सा पोर्टफोलियो बनाएं। एक एक्टर के लिए जरुरी है कि वे अपनी स्किल और अपने लुक्स को लोगों तक पहुंचा सकें। पोर्टफोलियो एल्बम के जैसा होता है, इसलिए एक पोर्टफोलियो बनाएं। इससे आपको ऑडिशन समय में काफी मदद मिलेगी।
जितना हो अभ्यास करें
चाहे आपके पास कोई भी सर्टिफिकेट या डिप्लोमा क्यों न हों, लेकिन अगर आप में हुनर नहीं होगा, तो आप इस दुनिया में जमना तो दूर कदम भी नहीं रख पाएंगे। एक्टिंग एक ऐसी कला है, जो सिर्फ किसी के सिखाने से नहीं आएगी, आपको खुद इसके लिए मेहनत करनी पड़ेगी इसलिए अभ्यास जरुर करें। हम आपको सलाह देंगे कि आप आईने के सामने खड़े होकर अभ्यास करें। किसी फिल्म का सीन करें। इससे आपकी एक्टिंग स्किल में सुधार आएगा।
ये हैं कुछ टॉप कॉलेज
एक्टिंग सर्टिफिकेट या डिप्लोमा लेने के लिए जरुरी है कि आप किसी अच्छे कॉलेज, स्कूल या इंस्टीट्यूट में प्रवेश लें। टॉप कॉलेजों में सबसे पहला नाम फिल्म और टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे का आता है। FTII, CILECT (सिनेमा और टेलीविज़न के अंतर्राष्ट्रीय संपर्क केंद्र) का एक संगठन है। इसके साथ-साथ आप बैरी जॉन अभिनय स्टूडियो मुंबई, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) नई दिल्ली, इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव एक्सीलेंस, अनुपम खेर एक्टर प्रेपर्स में प्रवेश ले सकते हैं।