अब 6 जनवरी को आयोजित होगी रद्द की गई गुजरात पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा
हमने आपको पहले ये खबर दी थी कि 2 दिसंबर, 2018 को 'गुजरात पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती-2018' के लिए परीक्षा आयोजित होने वाली थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। उम्मीदवार पुन: परीक्षा आयोजित होने की तिथि का इंतजार कर रहे थे। आज उस परीक्षा को दुबारा आयोजित कराने के लिए तिथि की घोषणा कर दी गई है। जिन उम्मीदवार ने भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे परीक्षा में शामिल होंगे।
6 जनवरी, 2019 को आयोजित होगी परीक्षा
गुजरात सरकार ने 6 जनवरी, 2019 (गुरुवार) को भर्ती परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है। ये परीक्षा लगभग 8.75 लाख आवेदकों के लिए आयोजित कराई जा रही है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने घोषणा की है कि आवेदकों को गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम बस टिकटों में उनके संबंधित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए छूट प्रादान की जाएगी। साथ ही आवेदकों को आश्वासन भी दिया कि भर्ती निष्पक्ष और पारदर्शी तरह से कराई जाएगी।
पेपर लीक के मामले में आरोपी गिरफ्तार
इसी बीच गुजरात पुलिस ने पेपर लीक के संबंध में 6 दिसंबर, 2018 (गुरुवार) को वडोदरा नगर निगम के एक कर्मचारी यशपाल सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने कहा है कि, "सोलंकी को आज सुबह महिसागर जिले से गिरफ्तार किया गया।" पुलिस ने कहा कि सोलंकी, नीलेश पटेल के संपर्क में था। अब तक अज्ञात गिरोह कथित रूप से बेंगलुरु के पास स्थित प्रिंटिंग प्रेस से लीक पेपर प्राप्त करने के लिए जिम्मेदार था।
30 युवाओं को भेजा गया गांधीनगर से दिल्ली
नीलेश फरार हो चुका है। नीलेश ने 29 नवंबर को चार SUV में 30 युवाओं को गांधीनगर से दिल्ली भेजा था। दिल्ली में इन युवाओं को गिरोह सदस्यों द्वारा परीक्षा प्रश्न पत्र और उत्तर दिए गए थे। सभी युवा 2 दिसंबर सुबह परीक्षा से पहले गुजरात आए थे। अब तक पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से अधिकतर आरोपी आवेदक हैं। अन्य में तीन भाजपा कार्यकर्ता और सब इंस्पेक्टर शामिल हैं।