OPSC: इस राज्य में असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर के 102 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर के 100 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 12 अगस्त निर्धारित है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
किस वर्ग के लिए कितने पद?
OPSC की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती अभियान के माध्यम से असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर के कुल 102 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 72 पद हैं, वहीं सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (SEBC) के लिए चार पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए आठ पद और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 18 पद निर्धारित किए गए हैं।
शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
शैक्षणिक योग्यता: असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास ओडिशा या देश के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से एग्रीकल्चर इंजीनियर की डिग्री होना अनिवार्य है। आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के आधार पर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया क्या होगी?
उम्मीदवारों का चयन लिखित और मौखिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा मे 100-100 अंक के दो पेपर होंगे और इसके लिए दो घंटे का समय मिलेगा। गलत उत्तर देने पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। इसके बाद लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मौखिक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यह परीक्षा 25 अंक की होगी। इन दोनों परीक्षाओं में पास होने वाले उम्मीदवारों की मेरिट तैयार करके उन्हें नियुक्त पत्र दिया जाएगा।
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.opsc.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर 'Apply Online' लिंक पर जाएं और इस भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब मांगी गई दर्ज करें जिसके बाद आपको पर्मानेंट पब्लिक सर्विस अकाउंट नंबर (PPAN) और यूजर नेम प्राप्त होगा। इसकी मदद से रजिस्ट्रेशन के लिए लॉगिन करें और सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करें। अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
परेशानी होने पर आयोग के इस हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग का आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। भर्ती के दौरान अगर उम्मीदवारों को किसी तरह की परेशानी हो तो वे आयोग की तरफ से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर 0671-2304707 पर संपर्क कर सकते हैं।