
IOCL में अप्रेंटिस के पदों पर निकली वैकेंसी, यहां से करें आवेदन
क्या है खबर?
अप्रेंटिस के पदों पर नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल अप्रेंटिस की भर्ती के लिए एक अधिसूचना प्रकाशित की है।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 4 दिसंबर, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पूर्वी भारत के राज्यों (पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम) में इसके स्थानों पर कुल 527 रिक्तियां उपलब्ध हैं।
योग्यता
कितनी योग्यता मांगी गई है और उम्र सीमा क्या है?
शैक्षिक योग्यता: अप्रेंटिस के इन पदों पर विभिन्न ट्रेड के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कुछ पदों पर 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कुछ पदों पर ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं, तो कुछ पदों पर ITI और पॉलिटेक्निक का डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं।
आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट मिलेगी।
तिथियां
आवेदन से पहले नोट कर लें ये महत्वपूर्ण तिथियां
अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर आवेदन की प्रारंभिक तिथि 5 नवंबर, 2021 से शुरू हो चुकी है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 4 दिसंबर, 2021 है।
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि 9 दिसंबर, 2021 है।
IOCL द्वारा आयोजित इन पदों के लिए परीक्षा 19 दिसंबर, 2021 को होगी।
परीक्षा के परिणाम 29 दिसंबर, 2021 को घोषित कर दिया जाएगा।
इसके बाद चयनित हुए उम्मीदवारों को जल्द ही नियुक्ति पत्र भी मिल जाएगा।
नियुक्ति
किस राज्य में कितने पदों पर होगी नियुक्ति?
IOCL द्वारा जारी की गयी विज्ञप्ति के मुताबिक पश्चिम बंगाल में 236 पद, बिहार में 68 पद, ओडिशा में 69 पद, झारखंड में 35 पद, असम में 119 पद और इसके साथ ही दिव्यांगों के लिए ट्रेड अप्रेंटिस (अकाउंटेंट) पद के लिए पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड और असम में कुल 21 रिक्तियां निकली हैं।
बता दें कि चयनित हुए उम्मीदवारों को प्रति माह अप्रेंटिस अधिनियम, 1961/1973 के तहत स्टाइपेंड मिलेगा।
आवेदन
IOCL अप्रेंटिस के लिए आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले IOCL की आधिकारिक वेबसाइट www.iocl.com पर जाएं।
होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
अब अप्रेंटिसशिप लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद, IOCL, पूर्वी क्षेत्र (मार्केटिंग डिवीजन) में तकनीकी और गैर-तकनीकी अप्रेंटिस पर जाएं।
फिर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
आवेदन पत्र भरें और सबमिट करें।
भविष्य के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
अधिक जानकारी के लिए आप IOCL द्वारा जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन भी पढ़ सकते हैं।
IOCL
IOCL रिफाइनरी डिवीजन में भी 1,968 अप्रेंटिस पदों के लिए करें आवेदन
IOCL ने रिफाइनरी डिवीजन में भी 1,968 अप्रेंटिस पदों के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की है।
इस भर्ती के लिए 10वीं पास और आईटीआई, 12वीं, बीएससी, ग्रेजुएट पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 12 नवंबर, 2021 है।
इस भर्ती के माध्यम से इंडियन ऑयल के बरौनी, गोवा, हाटी, हल्दिया, गुजरात, PRPC, मथुरा, डिगबोई, पानीपत, पारादीप और बोंगाई गांव की इकाइयों में ट्रेड अप्रेंटिस के रिक्त पद भरे जाएंगे