
बिहार में नंबरों की "बहार", छात्र को मिले 100 में से 151 नंबर
क्या है खबर?
बेहाल शिक्षा व्यवस्था के लिए चर्चित रहने वाले बिहार में एक ऐसा मामला सामने आया जिसके बारे में जानकर लोग हैरान हो गए हैं।
राज्य के दरभंगा जिले में स्थित ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) ने एक छात्र को 100 नंबर के प्रश्नपत्र में 151 नंबर दे डाले हैं।
अब यह मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसे देखकर तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।
गलती
राजनीति विज्ञान के नतीजों में हुई गलती
100 में से 151 नंबर लाकर चर्चा का विषय बनने वाला छात्र बेगूसराय जिले के विष्णुपुर स्थित महंत राम जीवन दास महाविद्यालय (MRJD) से पढ़ाई कर रहा है।
छात्र का नाम अनमोल कुमार है। उसने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं रिजल्ट देखकर वास्तव में हैरान हो गया था। मुझे बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) ऑनर्स दूसरे वर्ष की परीक्षा में पॉलिटिकल साइंस के पेपर (चतुर्थ) में 100 में से 151 नंबर मिले।"
प्रवेश
छात्र को जारी की गई संशोधित मार्कशीट
छात्र ने आगे कहा, "हालांकि यह एक वैकल्पिक मार्कशीट है, लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारियों को मार्कशीट जारी करने से पहले उसकी ठीक तरीके से जांच करनी चाहिए थी। चूंकि यह टाइपिंग की गलती थी, इसलिए मुझे संशोधित मार्कशीट जारी की गई।"
उसने बताया कि उसे LNMU की तरफ से दूसरे वर्ष की परीक्षा में पास घोषित कर दिया गया है और अब वह BA ऑनर्स के तीसरे वर्ष में पहुंच गया है।
विश्वविद्यालय
विश्वविद्यालय ने मानी गलती
जब अनमोल की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, तब इसकी बात विश्वविद्यालय के संज्ञान में आई और इसे तुरंत ठीक कर दिया गया।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने गलती मानते हुए कहा, "MRJD कॉलेज बेगूसराय के एक छात्र के रिजल्ट में 51 नंबर की जगह गलती से 151 टाइप हो गया था। लेकिन रिजल्ट निकलने के तुरंत बाद इसे ठीक कर दिया गया है।"
दोषी
दोषी को ढूंढ निकाला जाएगा- बिहार शिक्षा मंत्री
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया जाहिर की और इसे तूल न देने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि ये निश्चित तौर पर फीड करने में हुई चूक या टाइपिंग में गलती का नतीजा है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले में दोषी को ढूंढ निकाला जाएगा और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई होगी।
लेकिन विश्वविद्यालय की इतनी बड़ी लापरवाही पर सवाल उठने तो लाजमी हैं।
मार्कशीट
अन्य छात्रों की मार्कशीट में भी हुई गलती
LNMU ने 30 जून को नतीजे जारी किए थे और इसमें कई गलतियों की खबरें सामने आईं।
एक अन्य मामले में बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com) के छात्र को पार्ट-2 परीक्षा में अकाउंटिंग और फाइनेंस (पेपर-4) में शून्य अंक मिले, हालांकि इसके बावजूद उसे अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया गया।
छात्र ने इस पर कहा, "विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि यह टाइपिंग की गलती थी और उन्होंने मुझे एक संशोधित अंकपत्र जारी किया है।"