CAT का आयोजन कल, जानिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश के नियम और ड्रेस कोड
क्या है खबर?
देश के शीर्ष संस्थानों के प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) का आयोजन कल (26 नवंबर) होगा।
इस बार परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ द्वारा किया जा रहा है।
इस परीक्षा के लिए देशभर के 150 शहरों में केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल होंगे।
ऐसे में उम्मीदवारों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन करना बेहद अनिवार्य है।
दस्तावेज
प्रवेश पत्र के साथ ये दस्तावेज हैं जरूरी
प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्र पर प्रस्तुत किया जाना वाला अनिवार्य दस्तावेज है। इसके अलावा उम्मीदवार अपने साथ पहचान पत्र लेकर जरूर जाएं।
पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और पासपोर्ट जैसे दस्तावेज स्वीकार किए जाएंगे।
दिव्यांग छात्र अपने लेखक का शपथ पत्र और चिकित्सा प्रमाणपत्र लेकर जरूर जाएं।
अगर कोई उम्मीदवार पहचान प्रमाण देने में विफल रहता है तो उसे परीक्षा देने से वंचित किया जा सकता है।
समय
सही समय पर पहुंचे परीक्षा केंद्र
CAT परीक्षा रविवार को 3 पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक होगी।
दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक होगी।
उम्मीदवारों को 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट पहले प्रवेश बंद हो जाएगा।
विशेष पोशाक पहनने वाले उम्मीदवारों को 1.30 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना होगा।
ड्रेस
परीक्षा के लिए ड्रेस कोड
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को खास ड्रेस कोड का पालन करना होगा।
महिलाएं सलवार-सूट या जींस-टॉप पहनकर जा सकेंगी, लेकिन हार, कंगन, झुमके सहित अन्य गहनों के साथ प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
पुरुष अभ्यर्थियों के मोटे तलवे वाले जूते पहनकर आने पर रोक होगी। उम्मीदवार सामान्य चप्पल या सैंडल पहनकर जा सकेंगे।
टोपी या हुडी जैसे पोशाकों की भी अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवारों को कम जेब वाले कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।
प्रतिबंधित
अनावश्यक वस्तुएं लेकर न जाएं
उम्मीदवार अपने साथ किसी भी तरह की अनावश्यक वस्तुएं लेकर न जाएं। इनके साथ प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
परीक्षा केंद्र में मोबाइल, कलाई घड़ी, कैमरा, पेंसिल बॉक्स, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसी वस्तुएं प्रतिबंधित रहेंगी।
परीक्षार्थियों को साधारण पारदर्शी बॉल प्वाइंट पेन, हैंड सैनिटाइजर और पारदर्शी पानी की बोतल साथ रखने की अनुमति होगी।
परीक्षा हॉल में किसी भी तरह का कागज ले जाने पर प्रतिबंध होगा। प्रतिबंधित वस्तुएं मिलने की स्थिति में उम्मीदवार पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।