CUET UG: अर्थशास्त्र की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स, इन भागों पर दें विशेष ध्यान
स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित होने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में अलग-अलग डोमेन विषयों के विकल्प दिए गए हैं। इन्हीं में से अर्थशास्त्र एक प्रमुख विषय है। इसके पाठ्यक्रम में माइक्रो इकोनॉमिक्स, उपभोक्ता व्यवहार, मांग, आय और रोजगार निर्धारण, धन और बैंकिंग, भुगतान संतुलन जैसे टॉपिक शामिल हैं। सही रणनीति के साथ पढ़ाई करके इस विषय में अच्छे अंक लाए जा सकते हैं। आइए परीक्षा की तैयारी के लिए उपयोगी टिप्स जानते हैं।
महत्वपूर्ण अनुभागों की पहचान करें
CUET UG परीक्षा मई में है। ऐसे में उम्मीदवारों को पाठ्यक्रम में दिए गए महत्वपूर्ण अनुभागों की पहचान कर उन पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। उम्मीदवार सरकारी बजट, राजस्व घाटा, विदेशी विनिमय, भुगतान संतुलन, कृषि, गरीबी, ग्रामीण विकास, रोजगार से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान दें। इसके अलावा पड़ोसी देशों के साथ भारत के विकास की तुलना, जनसंख्या, विकास संकेतक आधारित मुद्दे, केंद्रीय बैंक, समय आपूर्ति, बाजार मांग के बारे में भी अच्छी तरह पढ़ें।
इन किताबों का इस्तेमाल करें
अर्थशास्त्र की तैयारी के लिए उम्मीदवार मुख्य रूप से 11वीं और 12वीं की NCERT किताबों का इस्तेमाल करें। इनकी मदद से बुनियादी अवधारणाएं स्पष्ट हो सकेंगी। सभी सिद्धांतों को समझने के बाद उम्मीदवार संदर्भ पुस्तकों की ओर बढ़ सकते हैं। उम्मीदवार ओसवाल, अरिहंत, दृष्टि IAS द्वारा प्रकाशित CUET UG अर्थशास्त्र किताब का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार कोचिंग नोट्स भी ले सकते हैं, ये कम समय में पाठ्यक्रम कवर करने में मददगार होंगे।
प्रमुख शब्दावली को लेकर समझ बढ़ाएं
उम्मीदवार पाठ्यक्रम को माइक्रोइकोनॉमिक्स, मैक्रोइकोनॉमिक्स, आंकड़ें और भारतीय अर्थशास्त्र जैसे 4 भागों में बांट लें। एक समय में केवल 1 ही भाग का अध्ययन करें। इसके अलावा मुद्रा स्फीति, अपस्फीति, राजकोषीय नीति, व्यापर शर्ते, जनसांख्यिकी, राष्ट्रीय आय, सूचकांक जैसी प्रमुख शब्दावली को लेकर अपनी समझ बढ़ाएं। इन शब्दों के अर्थ को लेकर कई बार सीधे सवाल पूछे जा सकते हैं। ऐसे में उम्मीदवार इनके अर्थ और परिभाषाओं को अच्छी तरह याद करें।
प्रमुख सूत्र और आंकड़े याद करें
अर्थशास्त्र में उम्मीदवार सूत्र और संख्यात्मकता से दूर नहीं रह सकते। अंकगणित भी अर्थशास्त्र का महत्वपूर्ण अंग है। ऐसे में उम्मीदवार सभी बुनियादी सूत्रों को याद कर लें। इन सूत्रों की मदद से संख्यात्मक समस्याओं को हल करके भी देखें। इसके अलावा उम्मीदवार राष्ट्रीय आय, उत्पादन, सकल आपूर्ति, उपभोक्ता गुणक, उत्पादन से जुड़े हुए महत्वपूर्ण आंकड़ें याद करें। लंबे समय तक इन्हें याद रखने के लिए संक्षिप्त नोट्स बनाएं और बार-बार रिवीजन करें।
अभ्यास करें
अर्थशास्त्र में अच्छे अंक लाने के लिए पिछले साल के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट हल करें। नियमित रूप से सवालों का अभ्यास करें। किसी भी एक भाग को कवर करने के बाद उससे संबंधित सवाल हल करके जरूर देखें।