पहली बार UPSC परीक्षा में हो रहे हैं शामिल? ध्यान रखें ये बातें
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) साल में 1 बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार हिस्सा लेते हैं। इस साल परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया जाएगा। इस साल कुछ उम्मीदवार पहली बार परीक्षा में शामिल होंगे। अगर आप भी पहली बार परीक्षा में भाग ले रहे हैं तो यहां बताई गई टिप्स की मदद से प्रभावी तरीके से तैयारी कर सकते हैं।
पाठ्यक्रम समझें और बुनियादी अवधारणाओं पर ध्यान दें
UPSC परीक्षा का पाठ्यक्रम बेहद बड़ा है और इसमें कई जटिल विषय भी शामिल हैं। ऐसे में उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा, CSAT और मुख्य परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम को अच्छी तरह समझें। फिलहाल पूरा फोकस प्रारंभिक परीक्षा पर रखें। अवधारणाओं को समझें बिना जटिल विषयों को पढ़ना बेहद मुश्किल हो सकता है। ऐसे में उम्मीदवार बुनियादी अवधारणाओं की ठोस समझ विकसित करें। मुख्य सिद्धांतों और शब्दावलियों पर विशेष ध्यान दें, ये परीक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण होते हैं।
NCERT किताबों से पढ़ें
NCERT किताबें तैयारी को आधार प्रदान करती हैं और हर विषय के सिद्धांतों को समझने में मदद करती हैं। पिछले कुछ सालों से UPSC के प्रश्नपत्र में NCERT पुस्तकों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रश्न पूछे जा रहे हैं। ऐसे में उम्मीदवार NCERT किताबों के पाठ पढ़ने के बाद अभ्यास प्रश्नों को हल जरूर करें। पहली रीडिंग में NCERT किताबों के नोट्स न बनाएं। जानकारियों को समझें और केवल महत्वपूर्ण चीजों को नोट्स में शामिल करें।
पिछले साल के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट हल करें
UPSC में सफलता के लिए पिछले साल के प्रश्नपत्र और मॉक टेस्ट हल करना बेहद जरूरी है। पिछले साल के प्रश्नपत्र परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी देते हैं तो वहीं मॉक टेस्ट समय प्रबंधन के साथ सटीकता हासिल करने में मददगार होते हैं। ऐसे में उम्मीदवार हर टॉपिक को पढ़ने से पहले और बाद में सवालों का अभ्यास जरूर करें। शुरुआत में फुल लेंथ टेस्ट देने की अपेक्षा विषयवार टेस्ट हल करें, इससे वैचारिक स्पष्टता विकसित होगी।
जानकारियों को संशोधित करें
UPSC का पाठ्यक्रम बेहद बड़ा है, इसमें कई सारे विषय शामिल हैं। हर विषय से संबंधित जानकारियों को लंबे समय तक याद करना बेहद मुश्किल है। ऐसे में उम्मीदवार जानकारियों को बार-बार संशोधित करने पर जोर दें। कठिन तथ्यों को लिखकर और बोल-बोल कर याद करें। कुछ भी नया पढ़ने से पहले पुरानी जानकारियों का रिवीजन करें। दैनिक, साप्ताहिक और मासिक रिवीजन के लिए योजना बनाएं। अपने नोट्स को भी समय-समय पर अपडेट करते रहें।
उत्तर लेखन का अभ्यास करें
UPSC मुख्य परीक्षा में विवरणात्मक सवाल पूछे जाते हैं। प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए लगभग 3 महीने का समय मिलता है, लेकिन इतने कम समय में तैयारी करना मुश्किल है। ऐसे में उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा के साथ ही मुख्य परीक्षा की तैयारी करते जाएं। प्रतिदिन कुछ विषयों पर उत्तर लेखन करें। इससे अवधारणाएं स्पष्ट होंगी और मुख्य परीक्षा की तैयारी हो सकेगी। इसके अलावा उम्मीदवार करेंट अफेयर्स पर भी ध्यान दें।