Page Loader
ICMAI ने जारी किया CMA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का परिणाम
CMA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का परिणाम जारी

ICMAI ने जारी किया CMA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का परिणाम

लेखन राशि
Sep 26, 2023
10:42 am

क्या है खबर?

इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने आज (26 सितंबर) कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) पाठ्यक्रम की इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जून सत्र 2023 की परीक्षाएं 15 से 22 जुलाई तक आयोजित हुई थी, इसमें कई परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। परिणाम देखने के लिए पंजीकरण संख्या और रोल नंबर की जानकारी दर्ज करनी होगी।

परीक्षा

पास होने के लिए चाहिए कितने अंक?

CMA फाइनल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2 समूह शामिल हैं। प्रत्येक समूह में 4 पेपर होते हैं और प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होता है। इस तरह इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा 8 पेपरों के लिए आयोजित होती है। ICMAI के नियमों के मुताबिक, प्रत्येक पेपर में कम से कम 40 फीसदी अंक और ओवरऑल कोर्स में कुल 50 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा में सफल घोषित किया जाता है।

परिणाम

ऐसे देखें परिणाम

परीक्षा परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर 'CMA इंटरमीडिएट-फाइनल जून 2023' रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां पंजीकरण संख्या और रोल नंबर दर्ज करें। अब आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर नजर आएगा। इसे डाउनलोड करें। उत्तीर्ण उम्मीदवार अपने परिणाम का प्रिंट आउट निकाल कर रखें। परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए उम्मीदवार अगले सत्र की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

पुनर्मूल्यांकन

परीक्षार्थी नहीं कर सकते पुनर्मूल्यांकन का अनुरोध

परीक्षा में असफल या परिणाम से अंसतुष्ट छात्र CMA परीक्षा के पुनर्मूल्यांकन का अनुरोध नहीं कर सकते। उम्मीदवार केवल उत्तर पुस्तिकाओं को सत्यापित करने का आवेदन कर सकते हैं। अगर सत्यापन प्रक्रिया के दौरान उत्तर की समीक्षा में लापरवाही मिलती है तो उम्मीदवार प्रतिक्रियाओं के माध्यम से अंक परिवर्तित करवा सकते हैं। उम्मीदवार परिणाम घोषित होने के 30 दिनों के भीतर सत्यापन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्रति पेपर 500 रुपये शुल्क देना होगा।

परीक्षा

दिसंबर सत्र की परीक्षाएं कब होगी?

CMA इंटरमीडिएट और CMA फाइनल दिसंबर सत्र, 2023 की परीक्षा 10 से 17 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। CMA फाइनल की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी, वहीं CMA इंटरमीडिएट की परीक्षा सुबह 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। फाउंडेशन की परीक्षा 17 दिसंबर को होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। फाउंडेशन परीक्षाओं के समान CMA फाइनल और CMA इंटरमीडिएट परीक्षा ऑफलाइन OMR मोड में आयोजित की जाएगी।