CMA इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का परिणाम घोषित, इतने उम्मीदवार हुए पास
इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) ने आज (21 फरवरी) कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) पाठ्यक्रम की इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा (दिसंबर सत्र) के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नतीजे देख सकते हैं। बता दें कि दिसंबर सत्र के लिए CMA फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम 11 जनवरी को जारी किया गया था। इसके बाद ही उम्मीदवार इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे थे।
कब आयोजित हुई थी परीक्षा?
CMA इंटरमीडिएट और फाइनल पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा का आयोजन 10 से 17 दिसंबर के बीच किया गया था। CMA फाइनल की परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक ऑफलाइन माध्यम में आयोजित की गई थी। जिन उम्मीदवारों ने CMA इंटरमीडिएट परीक्षा पास कर ली है, वे अब फाइनल पाठ्यक्रम की परीक्षा के लिए पंजीकरण करवा सकेंगे।
कैसे देखें परिणाम?
परीक्षा परिणाम देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर 'CMA इंटरमीडिएट-फाइनल दिसंबर सत्र' रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, वहां पंजीकरण संख्या और रोल नंबर दर्ज करें। अब आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर नजर आएगा, इसे डाउनलोड करें। उत्तीर्ण उम्मीदवार अपने परिणाम का प्रिंट आउट निकाल कर जरूर रखें। परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए उम्मीदवार अगले सत्र की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
पास होने के लिए कितने अंक प्राप्त करना जरूरी है?
CMA फाइनल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2 समूह शामिल हैं। प्रत्येक समूह में 4 पेपर होते हैं और प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होता है। इस तरह इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा 8 पेपरों के लिए आयोजित होती है, इसके लिए कुल 800 अंक आवंटित हैं। ICMAI के नियमों के मुताबिक, परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक पेपर में कम से कम 40 फीसदी अंक और ओवरऑल कोर्स में कुल 50 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
कैसा रहा फाइनल परीक्षा का परिणाम?
इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षाओं में कुल 7,414 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। पाठ्यक्रम 2016 के तहत परीक्षा में 1,175 और पाठ्यक्रम 2022 के तहत परीक्षा में 392 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है। 2022 पाठ्यक्रम के तहत समूह 3 में पास प्रतिशत 7.68 और समूह 4 में 44.31 फीसदी रहा। 2016 पाठ्यक्रम के तहत समूह 3 में पास प्रतिशत 11.41 और समूह 4 में 32.70 फीसदी रहा। सबसे ज्यादा 5,704 अभ्यर्थी समूह 3 की परीक्षा में शामिल हुए।
कैसा रहा इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम?
पाठ्यक्रम 2016 के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 4,374 है और पाठ्यक्रम 2022 के तहत 1,474 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। 2022 पाठ्यक्रम के तहत परीक्षा के समूह 1 में उत्तीर्ण प्रतिशत 10.95 और समूह 2 में 19.22 फीसदी रहा। 2016 पाठ्यक्रम के तहत परीक्षा समूह 1 में पास प्रतिशत 10.82 और समूह 2 में 32.25 फीसदी रहा। सबसे ज्यादा 15,629 अभ्यर्थियों ने 2022 पाठ्यक्रम के तहत समूह 1 की परीक्षा में भाग लिया।