कॉमर्स से 12वीं पास छात्रों के लिए शीर्ष 5 करियर विकल्प, मिलेगा लाखों का वेतन
क्या है खबर?
कॉमर्स से 12वीं पास छात्रों के पास अक्सर चार्टर्ड एकाउंटेंसी (CA), कंपनी सेक्रेटरी (CS) कोर्स ही मुख्य विकल्प में रहते हैं, लेकिन ये दोनों ही कोर्स काफी कठिन माने जाते हैं।
ऐसे में छात्र इन दोनों से हटकर ऐसे पाठ्यक्रम की तलाश करते हैं, जिसमें वे कम समय में नौकरी हासिल कर सकें।
कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए 12वीं के बाद कई करियर विकल्प उपलब्ध हैं।
आइए कुछ शीर्ष पाठ्यक्रमों के बारे में जानते हैं।
#1
BBA और MBA
काॅमर्स स्ट्रीम से पास छात्रों के लिए BBA एक अच्छा करियर विकल्प है। छात्र तीन साल का BBA कोर्स करने के बाद MBA का विकल्प चुन सकते हैं।
MBA कोर्स पूरा करने के बाद आपके पास नौकरी के शानदार विकल्प होते हैं। MBA के बाद बड़ी-बड़ी कम्पनियों से आकर्षक पैकेज पर ऑफर मिलता है।
MBA के बाद सेल्स मैनेजर, डिजिटल मार्केटिंग हेड, बिजनेस मैनेजर, मैनेजमेंट कंसल्टेंट, HR मैनेजर, रिटेल मैनेजर जैसे कई पदों पर काम कर सकते हैं।
#2
बैंकिंग में करियर
अगर आप कॉमर्स से 12वीं पास है तो आप बैंकिंग में भी अपना करियर बना सकते हैं।
सरकारी और निजी बैंको द्वारा समय-समय पर 12वीं पास युवाओं के लिए भर्तियां निकाली जाती है, जिसमें आप आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) की ओर से आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण कर बैंक में सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं।
छात्र कॉलेज के साथ बैंक परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन टिप्स को अपना सकते हैं।
#3
इवेंट मैनेजमेंट में करियर
12वीं के बाद अगर आप कुछ अलग करना चाहते है तो इवेंट मैनेजर भी अच्छा करियर विकल्प है।
इवेंट मैनेजमेंट इंड्रस्टी में आप लाखों रुपये कमाने के साथ-साथ प्रसिद्धी भी पा सकते है।
इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए 12वीं के बाद इवेंट मैनेजमेंट में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं।
इस क्षेत्र में इवेंट मैनेजर, वेडिंग प्लानर, इवेंट कोऑर्डिनेटर, इवेंट प्लानर, डायरेक्टर ऑफ इवेंट्स जैसे कई पदों पर काम कर सकते हैं।
#4
ट्रैवल एंड टूरिज्म
ट्रैवल एंड टूरिज्म दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में से एक है। इसमें करियर के अवसर बढ़े हैं और देश-विदेश घूमने का मौका मिलने के साथ अच्छी कमाई भी होती है।
इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए 12वीं के बाद टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन, टूरिज्म स्टडीज, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट में स्नातक या डिप्लोमा कोर्स कर सकते है।
इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप मुख्य रूप से ट्रैवल एजेंसियों और पर्यटन कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं।
जानकारी
BBA LLB
12वीं के बाद बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और लॉ में करियर बनाने के लिए इस कोर्स का चुनाव कर सकते हैं। बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड बैचलर ऑफ लॉ (BBA LLB) कोर्स प्रशासनिक कानून पेशेवर एकीकृत पाठ्यक्रम है। इसमें प्रवेश के लिए परीक्षा होती है।