ज्वेलरी डिजाइनिंग के क्षेत्र में चमकाएं अपना भविष्य, जानिए कितनी होगी कमाई
खूबसूरत कपड़ों के साथ ज्वेलरी पहनने से आपकी पर्सनालिटी निखर कर सामने आती है। यही वजह है कि आज कल महिलाओं के साथ पुरूषों में भी ज्वेलरी का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है। सोने के अलावा मोती, सीप, पत्थर, प्लेटिनम आदि से बनी डिजाइनर ज्वैलरी की मांग बढ़ी है। ऐसे में युवा ज्वेलरी डिजाइनिंग के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। आइए जानते हैं 12वीं के बाद ज्वेलरी डिजाइनिंग के क्षेत्र में कैसे करियर बनाएं।
क्या काम करता है ज्वैलरी डिजाइनर?
आभूषण बनाने की प्रक्रिया काफी जटिल होती है। अच्छे गहने बनाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। ज्वेलरी डिजाइनर को इसी काम के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। ज्वेलरी डिजाइनर मुख्य तौर पर ज्वेलरी के स्टाइल और पैटर्न को सेट करते हैं। ज्वेलर पीस बनाने से पहले डिजाइनर उसकी एक विस्तृत ड्राइंग बनाते हैं। ड्राइंग बनाने के लिए कंप्यूटर का उपयोग होता है। इसके बाद अलग-अलग धातु और पत्थरों की मदद से ज्वैलरी बनाई जाती है।
ज्वेलरी डिजाइनर के लिए आवश्यक कोर्स
ज्वेलरी डिजाइनर बनने के लिए अंडर ग्रेजुएट स्तर, पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर कई कोर्स उपलब्ध है। 12वीं पास करने के बाद छात्र ज्वेलरी डिजाइन में बैचलर ऑफ डिजाइन (BDes), BSc इन ज्वेलरी डिजाइन, BA इन ज्वैलरी डिजाइन, BVOC इन ज्वेलरी डिजाइन कर सकते हैं। पीजी कोर्स के लिए ज्वेलरी डिजाइनिंग में MDes, MSc या MBA कोर्स कर सकते हैं। डिग्री कोर्स के अलावा ज्वेलरी डिजाइनिंग में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स के कई विकल्प मौजूद हैं।
कोर्स करने के लिए टॉप कॉलेज
छात्र नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन अहमदाबाद, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी दिल्ली, जेमोलॉजी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया मुंबई, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ज्वेलरी मुंबई, सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई, इंडियन जेमोलॉजी इंस्टीट्यूट, ज्वैलरी डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट नोएडा जैसे संस्थानों में प्रवेश ले सकते हैं।
क्या स्किल्स चाहिए?
अगर आप ज्वेलरी डिजाइनिंग के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आपको क्रिएटिव होना चाहिए। काम के प्रति लगाव के साथ कुछ अलग हटकर नया करने की सोच विकसित करनी होगी। इस पेशे में महारत हासिल करने के लिए तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ कम्युनिकेशन स्किल्स भी अच्छी होना चाहिए। अलग-अलग प्रकार के पत्थरों और धातुओं की जानकारी होना चाहिए। फील्ड में आगे बढ़ने के लिए आपको मार्केट रिसर्च आनी चाहिए ताकि आप बाजार के रूझानों का पता लगा सके।
ज्वैलरी डिजाइनिंग में करियर विकल्प
ज्वेलरी डिजाइन में कोर्स करने के लिए बाद उम्मीदवारों के पास नौकरी के कई विकल्प मौजूद होते हैं। आप ज्वेलरी डिजाइनर बन सकते हैं जो क्रिस्टल, धातुओं का उपयोग कर आभूषण बनाते हैं। इसी तरह आप जेमोलॉजिस्ट यानी रत्न विशेषज्ञ और मार्केटिंग सलाहकार यानी गुणवत्ता विश्लेषक के रूप में भी काम कर सकते हैं। इस फील्ड में ज्वेलरी कंसल्टेंट की मांग बढ़ गई हैं, जो ग्राहकों को उनकी पसंद के अनुसार ज्वेलरी चुनने में मदद करते हैं।
कितनी होगी कमाई?
ज्वेलरी डिजाइनिंग की फील्ड में कमाई के अच्छे अवसर मिलते हैं। आप तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स, आम्रपाली ज्वेल्स, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स, पीसी चंद्र ज्वैलर्स जैसे बड़े समूहों में नौकरी कर सकते हैं। यहां शुरुआती वेतन 50,000-60,000 रूपये मिलता है, जो अनुभव बढ़ने के आधार पर बढ़ता जाता है। इसके अलावा आप निवेश करके खुद का ज्वेलरी कारोबार कर सकते हैं। इसमें लाखों की कमाई होगी। आप विदेशों में भी ज्वेलरी डिजाइनिंग कंपनियों के साथ काम कर सकते हैं।