Page Loader
12 साल की लड़की ने कर दिखाया कमाल, बनी सॉफ्टवेयर डेवलपर और आंत्रप्रेन्योर

12 साल की लड़की ने कर दिखाया कमाल, बनी सॉफ्टवेयर डेवलपर और आंत्रप्रेन्योर

Jul 11, 2019
05:41 pm

क्या है खबर?

आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं, जिसको सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। हैदराबाद शहर की एक 12 वर्ष की लड़की एक सॉफ्टवेयर डेवलपर और एक आंत्रप्रेन्योर के रूप में उभर कर सामने आई है। प्रतिभाशाली लड़की जुनैरा खान सिर्फ आठ साल की उम्र से ही विभिन्न क्लाइंट के लिए सॉफ्टवेयर डेवलप कर रही हैं और 12 साल की उम्र तक वह इसे अपने काम और जुनून के तौर पर पूरी तरह से अपना चुकी है।

शुरुआत

सात साल की उम्र में मां से सीखना किया शुरू

लड़की ने विभिन्न ऑर्गनाइजेशन के लिए कई बिजनेस एप्लीकेशन डेवलप की और वह अपनी कंपनी भी चला रही हैं। HT के अनुसार ANI से बात करते हुए जुनैरा खान ने कहा, "मेरी माँ एक IT ट्रेनर हैं और B.Tech के छात्रों को सिखाती हैं। उनके सिखाने के तरीके मुझे बहुत अच्छे लगते थे, फिर मैंने उन से मुझे सिखाने को कहा। मैंने सात साल की उम्र में सीखना शुरू किया और आठ साल की उम्र में सॉफ्टवेयर डेवलप किया।"

वेबसाइट

डेवलप की अपनी वेबसाइट

उन्होंने बताया, "मैंने अपनी खुद की वेबसाइट ZM Infocom डेवलप की है और B.Tech के छात्रों को ट्रेनिंग दे रही हूँ।" इसके साथ ही उन्होंने ये भी बतीयी कि अभी उन्होंने टीम मैनेजमेंट के लिए एक एप्लिकेशन डेवलप की है, जिसे वह जल्द ही लॉन्च करेंगी। यह एप्लिकेशन किसी आर्गेनाइजेशन को क्राइसिस से निपटने में मदद करेगी। इससे टीम की पहचान की कमी और पार्टिसिपेशन आदि जैसे क्राइसिस से निपटने में मदद मिलेगी।

NGO

अभी करती हैं एक NGO के लिए काम

उऩ्होंने बताया कि वे अब तक चार से पाँच बैचों को ट्रेनिंग दे चुकी हैं। वे वेब और मोबाइल एप्लिकेशन पर काम करती हैं। वह वेब एप्लिकेशन के लिए HTML, CSS, PHP, MySQL डेटाबेस और जावास्क्रिप्ट पर काम करती हैं। क्लाइंट प्रोजेक्ट के तहत उन्होंने मोबाइल एप्लिकेशन और विजनेस एप्लिकेशन पर काम किया है। फिलहाल वे एक NGO के लिए काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक वेबसाइट बनाई है और वे उनकी वेबसाइट को मैनेज करती हैं।