पासपोर्ट रिन्यू कराने की पूरी प्रक्रिया क्या होती है? जानें यहां
पासपोर्ट एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए आवश्यक होता है। यह आपकी पहचान को प्रमाणित करता है और विदेश में यात्रा करने की अनुमति देता है। पासपोर्ट का रिन्यू कराना आवश्यक है, क्योंकि इसकी समय-सीमा समाप्त हो सकती है, जिससे यात्रा में रुकावट आ सकती है। ऑनलाइन प्रक्रिया और पासपोर्ट सेवा केंद्रों की सुविधा के चलते, पासपोर्ट रिन्यू कराना पहले से कहीं अधिक आसान हो गया है। आइए जानते हैं आप कैसे पासपोर्ट रिन्यू करा सकते हैं-
पासपोर्ट रिन्यू के लिए ऐसे करें आवेदन
पासपोर्ट रिन्यू का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) की आधिकारिक वेबसाइट (passportindia.gov.in) पर जाएं। इसके बाद 'अप्लाई फॉर पासपोर्ट' सेक्शन में जाकर 'रिइशू ऑफ पासपोर्ट' को चुनें और फॉर्म भरें। फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करें, जिसमें पुराना पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र, पते का प्रमाण और पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं। दस्तावेज को बहुत ध्यान से अटैच करें।
अब शुल्क का करें भुगतान
फॉर्म भरने और जरूरी दरस्तावेज अटैच करने के बाद शुल्क का भुगतान करें। यह शुल्क राशि आपके पासपोर्ट के प्रकार (गृह, व्यवसाय आदि) के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। अब PSK की वेबसाइट पर जाएं और एक अपॉइंटमेंट बुक करें और अपनी सुविधानुसार तारीख और समय चुनें। अपॉइंटमेंट के दिन दिए गए तय समय से सभी आवश्यक दस्तावेज और अपनी पहचान के लिए मूल प्रमाण पत्र साथ लेकर PSK जाएं।
आगे की क्या है प्रक्रिया?
अपॉइंटमेंट के दिन PSK में पहुंचने पर आपके पहचान के लिए फिंगरप्रिंट और फोटो लिए जाएंगे। आवेदन जमा करने के बाद आपको एक रिफरेंस नंबर मिलेगा, जिसका उपयोग करके आप अपने पासपोर्ट की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। नया पासपोर्ट बनकर तैयार होने पर आपके पते पर डाक द्वारा भेज दिया जाएगा। बता दें, कभी-कभी पासपोर्ट रिन्यू कराने पर पुलिस सत्यापन भी होता है, लेकिन यह आमतौर पर नहीं होता है।