LOADING...
अमेरिकी टैरिफ से 6 प्रतिशत से नीचे आ सकती है GDP विकास दर, विशेषज्ञों का अनुमान
भारतीय अर्थव्यवस्था पर अमेरिकी टैरिफ का व्यापक असर हो सकता है

अमेरिकी टैरिफ से 6 प्रतिशत से नीचे आ सकती है GDP विकास दर, विशेषज्ञों का अनुमान

लेखन आबिद खान
Jul 31, 2025
07:22 pm

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 1 अगस्त से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यही टैरिफ दर सालभर के लिए लागू की गई, तो भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर चालू वित्त वर्ष में 6 प्रतिशत से भी कम रह सकती है। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि टैरिफ से विकास दर में 20 से 40 आधार अंकों (BPS) की गिरावट आ सकती है।

बयान

क्या कह रहे हैं जानकार?

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए ANZ के अर्थशास्त्री धीरज निम और संजय माथौर ने कहा, "अगर 2025-26 के शेष समय के लिए भारत पर अमेरिका का 25 प्रतिशत टैरिफ लागू रहता है, तो यह सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि से 40 आधार अंकों की कमी कर सकता है।" हालांकि, दोनों ने उम्मीद जताई कि यह प्रभाव कम हो सकता है, क्योंकि भारत के प्रतिद्वंद्वी भी पहले की तुलना में अधिक टैरिफ का सामना कर रहे हैं।

अनुमान

फिलहाल विकास दर कितनी रहने का अनुमान है?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अनुमान लगाया है कि चालू वित्त वर्ष में GDP 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी। वहीं, वित्त मंत्रालय ने ये अनुमान 6.3 से 6.8 प्रतिशत के बीच रखा है। 2024-25 की आखिरी तिमाही में GDP 7.4 प्रतिशत की दर से बढ़ी थी। RBI ने जून में कहा था कि 2025-26 की पहली तिमाही में विकास दर घटकर 6.5 प्रतिशत रह जाएगी। इसके आंकड़े अगस्त के अंत में जारी किए जाएंगे।

जुर्माना

अगर अमेरिका ने जुर्माना भी लगाया तो क्या असर होगा?

ट्रंप ने चेतावनी दी है कि रूस के साथ व्यापार के चलते भारत पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। HSBC के अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी और आयुषी चौधरी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "अगर उच्च टैरिफ का बोझ भारतीय उत्पादकों और अमेरिकी उपभोक्ताओं के बीच समान रूप से विभाजित किया जाता है, तो यह भारत की GDP वृद्धि से सीधे 0.3 प्रतिशत अंक कम कर सकता है। अगर जुर्माना लगा तो कम पूंजी प्रवाह, निवेश आदि के कारण और अधिक असर होगा।"

निर्यात

निर्यात पर क्या होगा असर?

अमेरिका भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। भारत के कुल निर्यात का लगभग 18 प्रतिशत अमेरिका जाता है। मूडीज एनालिटिक्स की अर्थशास्त्री अदिति रमन ने कहा, "भारतीय अर्थव्यवस्था क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक घरेलू-उन्मुख है और व्यापार पर बहुत कम निर्भर करती है।" वहीं, MK ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसार, 25 प्रतिशत से अधिक के टैरिफ स्तरों पर भारत का अमेरिका को निर्यात 30-33 अरब डॉलर तक गिर सकता है।

जानकारी

विशेषज्ञों ने 20 से 30 आधार अंकों की गिरावट की आशंका जताई

बार्कलेज ने इस वर्ष की विकास दर में 30 आधार अंकों की गिरावट का अनुमान लगाया, जबकि नोमुरा के अर्थशास्त्रियों ने अपने वर्तमान 6.2 प्रतिशत के पूर्वानुमान से 20 आधार अंकों का थोड़ा कम प्रभाव का अनुमान लगाया।