शेयर बाजार: सेंसेक्स और निफ्टी में दिख रही तेजी, जानिए क्या है कारण
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (25 नवंबर) को शेयर बाजार ने जबरदस्त मजबूती के साथ शुरुआत की है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 में तेजी दिखी है। सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स 1,227 अंक या 1.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,344.78 पर था, जबकि निफ्टी 50 370 अंक या 1.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,277 पर पहुंच गया। यह उछाल महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भाजपा गंठबंधन महायुति को मिली जबरदस्त जीत के कारण देखने को मिल रहा है।
सुबह बढ़त के साथ खुला था बाजार
सुबह शेयर बाजार की शुरुआत ही बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स में 1,173.91 अंक या 1.48 फीसदी की तेजी दिखी और ये इंडेक्स 80,291.02 के लेवल पर खुला। इसके अलावा निफ्टी 50 इंडेक्स 367.00 अंक या 1.54 फीसदी पर 24,274.30 के स्तर पर खुला था। बैकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी में करीब 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। इस तेजी के पीछे HDFC बैंक, ICICI बैंक, SBI बैंक जैसे शेयरों में वृद्धि रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी दिखी बढ़त
भारतीय शेयर बाजार के अलावा आज एशिया-प्रशांत क्षेत्र के बाजारों में ज्यादातर तेजी रही। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.7 प्रतिशत बढ़कर 8,452.7 पर पहुंच गया, जबकि जापान का निक्केई 225 1.61 प्रतिशत ऊपर था। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई और स्मॉल-कैप कोस्डेक में 2.36 प्रतिशत की बड़ी बढ़त देखी गई। हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.31 प्रतिशत बढ़ा, जबकि चीन का CSI 300 पहले के समान बना हुआ था।