शेयर बाजार में आज गिरावट, सेंसेक्स 384 अंक टूटकर हुआ बंद
शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में आज (16 दिसंबर) हफ्ते के पहले कारोबारी दिन गिरावट दर्ज हुई है। सेंसेक्स 384 अंक की गिरावट के साथ आज 81,748.57 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 100 अंक फिसलकर 24,668.25 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 116 अंकों की बढ़त के साथ 16,572.90 अंक पर बंद हुआ।
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स में आज ओबेरॉय रियल्टी, हुडको और डिक्सन टेक्नोलॉजी ने क्रमशः 6.41 फीसदी, 5.48 फीसदी और 4.79 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। प्रेस्टीज एस्टेट और FSN E-Co नायका के शेयरों में भी क्रमशः 4.34 फीसदी और 3.88 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। एंजल वन, नालको, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी एनर्जी और जिंदल स्टील क्रमशः 4.77 फीसदी, 2.89 फीसदी, 2.53 फीसदी, 2.46 फीसदी और 2.27 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
आज क्यों रही बाजार में गिरावट?
आज शेयर बाजार में गिरावट आई, क्योंकि निवेशक अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर के बढ़ने से काफी चिंतित थे। चीन के खुदरा बिक्री के आंकड़े भी उम्मीद से कम आए, जिससे बाजार पर असर पड़ा। दुनियाभर के बाजारों में अस्थिरता और भारत की अर्थव्यवस्था में मंदी के संकेतों ने निवेशकों को सतर्क कर दिया। इस वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिर गए और अब निवेशक अगले आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।
सोना-चांदी की कीमत हुई कम
भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है। आज 24 कैरेट सोना सस्ता होकर 76,640 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है और चांदी की बात करें तो यह 89,250 रुपये प्रति किलो बिक रही है। खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूरोपीय शेयर बाजार में CAC और DAX गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। अमेरिकी शेयर बाजार के S&P 500 में गिरावट दर्ज हुई है।