LG भारत में IPO लाने के लिए बढ़ाना चाहती है अपना मूल्यांकन, जानिए कितना
LG इलेक्ट्रॉनिक्स अगले साल भारत में अपनी भारतीय इकाई का प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) लाने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी अपना मूल्यांकन बढ़ाकर 15 अरब डॉलर (लगभग 1,300 अरब रुपये) करने पर विचार कर रही है। दक्षिण कोरियाई कंपनी अगले 2 महीनों में रोड शो शुरू करेगी और 2025 की पहली छमाही में लिस्टिंग का लक्ष्य रखेगी। पहले कंपनी का मूल्यांकन लगभग 13 अरब डॉलर तय किया गया था, लेकिन अब इसे बढ़ाने की योजना है।
IPO में LG की मदद करेंगे ये बैंक
LG इलेक्ट्रॉनिक्स 2025 में भारत में अपनी इकाई का IPO लाने पर विचार कर रही है और संभावित निवेशकों से शुरुआती रुचि प्राप्त करने की कोशिश कर रही है। इसके मूल्यांकन में बदलाव हो सकता है और कंपनी अंतिम मांग के आधार पर इसे थोड़ा कम कर सकती है। LG ने भारतीय नियामकों को 10.1 करोड़ शेयर बेचने की योजना का प्रॉस्पेक्टस सौंपा है। IPO का प्रबंधन प्रमुख बैंकों जैसे मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन, एक्सिस कैपिटल और सिटीग्रुप करेंगे।
IPO से इतना रकम जुटा सकती है LG
LG IPO से 1-1.5 अरब डॉलर (लगभग 84-127 अरब रुपये) तक जुटा सकती है। इस साल सियोल में कंपनी के शेयरों में 13 प्रतिशत गिरावट आई है, जिससे कंपनी का बाजार मूल्य 10 अरब डॉलर (लगभग 848 अरब रुपये) हो गया है। भारत में इस साल IPO से 18 अरब डॉलर (लगभग 1,500 अरब रुपये) जुटाए गए हैं, जिसमें हुंडई मोटर इंडिया का 3.3 अरब डॉलर (लगभग 280 अरब रुपये) का IPO भी शामिल है।