मैगी, चाय और कॉफी सहित दूध भी हुआ महंगा, नेस्ले और HUL ने बढ़ाए दाम
क्या है खबर?
मैगी नूडल्स के शौकीनों के लिए बुरी खबर है। झटपट तैयार होने वाली मैगी के लिए अब पहले की तुलना में अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। इतना ही नहीं चाय, कॉफी और दूध के दामों में भी बढ़ोतरी हो गई है।
दरअसल हिंदुस्तान यूनीलिवर (HUL) और नेस्ले इंडिया ने मैगी, चाय, कॉपी और दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है और नई कीमतें 14 मार्च से लागू हो गई है। ऐसे में अब लोगों को अधिक जेब ढीली करनी होगी।
मैगी
मैगी की कीमतों में हुआ 9 से 16 प्रतिशत तक का इजाफा
नेस्ले इंडिया ने 14 मार्च से मैगी नूडल्स की कीमतों में 9 से 16 प्रतिशत तक का इजाफा करने का ऐलान किया है। ऐसे में अब 70 ग्राम वाले मैगी के पैकेट के लिए लोगों को 12 की जगह 14 रुपये चुकाने होंगे।
इसी तरह 140 ग्राम वाले मैगी मसाला नूडल्स की कीमत में तीन रुपये यानी 12.5 प्रतिशत और 560 ग्राम वाले पैक के लिए 96 की जगह 9.4 प्रतिशत अधिक यानी 105 रुपये चुकाने होंगे।
दूध-कॉफी
नेस्ले ने दूध और कॉफी के दाम भी बढ़ाए
नेस्ले इंडिया ने एक लीटर वाले A+ दूध की कीमत में भी बढ़ोतरी की है। इसके लिए जहां पहले 75 रुपये चुकाने पड़ते थे, वहीं अब लोगों को 78 रुपये देने होंगे।
इसी तरह नेस्कैफे क्लासिक कॉफी पाउडर के दाम 3-7 प्रतिशत तक बढ़ाए गए हैं। ऐसे में 25 ग्राम वाले नेस्कैफे पैक अब 78 रुपये के जगह 80 रुपये में मिलेगा।
वहीं 50 ग्राम वाला नेस्कैफे क्लासिक का पैक 145 की जगह 150 रुपये में मिलेगा।
HUL
HUL ने भी किया है कीमतों में इजाफा
HUL ने भी अपने कॉफी ब्रांड ब्रू की कीमतों में तीन से सात प्रतिशत तक का इजाफा किया है।
इसी तरह ब्रू गोल्ड कॉफी जार की कीमत भी तीन-चार प्रतिशत बढ़ाई है। इंस्टेंट कॉफी पाउच के दाम 3 से 6.66 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं।
इसके अलावा ताजमहल चाय की कीमत 3.7 से 5.8 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं। ब्रूक बॉन्ड वेरिएंट की अलग-अलग चाय की कीमतों में 1.5 से 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
कारण
क्यों किया गया है कीमतों में इजाफा?
नेस्ले इंडिया ने कहा कि देश में महंगे होते परिवहन, तेल, और खाद्य उत्पादों के साथ कच्चे माल की कीमतें बढ़ने को देखते हुए उत्पादों की कीमतों में इजाफा करने का निर्णय किया है।
इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि महंगी होती पॉलीथिन की वजह से पैकेजिंग कॉस्ट भी काफी बढ़ गई है। इससे उत्पाद तैयार करने में अधिक लागत आ रही थी। ऐसे में कंपनी ने मैगी सहित चाय और कॉफी की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
मुद्रास्फीति
खुदरा मुद्रास्फीति में भी हुई है बढ़ोतरी
इस बीच, भारत की खुदरा मुद्रास्फीति फरवरी में आठ महीने के उच्चतम 6.07 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो लगातार दूसरे महीने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुमान से ऊपर रही है।
इसी तरह कच्चे तेल और गैर-खाद्य पदार्थों की कीमतों में बड़ा उछाल आने के कारण थोक मूल्य-आधारित मुद्रास्फीति की दर बढ़कर 13.11 प्रतिशत पर पहुंच गई है। खुदरा मुद्रास्फीति की दर जून 2021 में सबसे अधिक 6.26 प्रतिशत पहुंची थी।