LOADING...
रजनीकांत की 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में, तीसरी वाली ने तो साउथ सिनेमा में किया था बड़ा कारनामा
रजनीकांत की इन 3 फिल्मों ने छापे थे खूब नोट

रजनीकांत की 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में, तीसरी वाली ने तो साउथ सिनेमा में किया था बड़ा कारनामा

Aug 02, 2025
04:09 pm

क्या है खबर?

रजनीकांत पिछले काफी समय से फिल्म 'कुली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। आजकल वह अपने इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। रजनीकांत ने अपने करियर में कई सफल फिल्मों में काम किया है, वहीं उनकी 3 फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए। उधर इंटरनेट मूवी डाटाबेस (IMDb) पर भी उनकी इन तीनों ही फिल्मों को 7 से ज्यादा रेटिंग मिली है। आइए जानें कौन-सी हैं वो 3 ब्लॉकबस्टर फिल्में।

#1

'जेलर'

रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' की न सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों ने भी खूब सराहना की थी। नेल्सन दिलीप कुमार ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 605 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 7.1 रेटिंग वाली इसी फिल्म में रजनीकांत के अंदाज ने दर्शकों को उनका मुरीद बना लिया था। अमेजन प्राइम वीडियो पर उनकी इस फिल्म का लुत्फ उठाया जा सकता है।

#2

'एन्थिरन'

एन्थिरन में रजनीकांत के साथ अभिनेत्री ऐश्वर्या राय भी थीं। इसे भी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का दर्जा मिला है। फिल्म में रजनीकांत ताबड़तोड़ एक्शन करते दिखे थे। दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाली इस फिल्म को 130 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। इसने लगभग 300 करोड़ रुपये कमाए थे। एआर रहमान ने फिल्म का संगीत दिया था। IMDb पर 7.2 रेटिंग पा चुकी यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म सन NXT पर देखी जा सकती है।

#3

'शिवाजी: द बॉस'

रजनीकांत की 3 ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक 'शिवाजी: द बाॅस' भी है, जिसे IMDb पर 7.6 रेटिंग दी गई है। 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 153 करोड़ रुपये कमाए थे। रजनीकांत की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए, जो साउथ सिनेमा में पहले किसी ने नहीं बनाए थे। दुनियाभर मे 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली 'शिवाजी' पहली तमिल फिल्म थी। एआर रहमान इस फिल्म के संगीतकार थे।

फिल्म 2.0

 '2.0' सबसे ज्यादा कमाने के बावजूद रह गई औसत

रजनीकांत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में यूं तो '2.0' सबसे ऊपर है, लेकिन इसका बजट काफी ज्यादा था, इस वजह से इसे टिकट खिड़की पर औसत घोषित किया गया था। 550 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म में रजनीकांत ने डबल रोल किया था। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार नजर आए थे। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म देखी जा सकती है।