भारतीय शेयर बाजार दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंचा, हांगकांग को पछाड़ा
भारतीय शेयर बाजार दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार बन गया है। इसने हांगकांग को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की है। भारत के शेयर बाजार का मंगलवार को कुल मूल्यांकन 4.33 ट्रिलियन डॉलर है, जो हांगकांग के 4.29 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है। अमेरिका का शेयर बाजार 50.86 ट्रिलियन डॉलर के साथ पहले स्थान पर है, जबकि 8.44 ट्रिलियन डॉलर और 6.36 ट्रिलियन डॉलर के साथ चीन और जापान क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है।
इस साल बाजार में और बढ़ोतरी की उम्मीद
भारतीय कंपनियों के शेयर पिछले साल भारी निवेश और बढ़ी घरेलू हिस्सेदारी से नई ऊंचाइयों पर पहुंचे। विश्लेषकों का मानना है कि इस साल केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती से निवेशकों को भरोसा बढ़ेगा और बाजार पर इसका सकारात्मक असर देखने को मिलेगा। निवेशकों की नजर अब 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट पर टिकी हुई हैं। जानकारों का कहना है कि बाजार के लिहाज से अभी हवा भारत के पक्ष में बह रही है।
बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है बाजार
बीते साल में बाजार के प्रदर्शन की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी में क्रमश: 18.8 और 20 प्रतिशत का उछाल देखा गया था, वहीं BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप में 45.5 प्रतिशत और 47.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। बाजार के आज के हाल की बात करें तो शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 से अधिक अंको के उछाल के साथ 72,000 के करीब था, जबकि 145 उछलकर 21,716 के स्तर पर कारोबार कर रही थी।