
शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स पहली बार 69,000 पार
क्या है खबर?
इस हफ्ते शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
सोमवार को जहां सेंसेक्स नई ऊंचाई पर बंद हुआ, वहीं मंगलवार को इसने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
मंगलवार को कारोबार की शुरुआत के साथ ही सेंसेक्स में शानदार बढ़त देखी गई और यह पहली बार 69,000 के स्तर को पार कर गया। खबर लिखे जाने के समय सेंसेक्स 212 अंको की बढ़त के साथ 69,077 और निफ्टी 70 अंक बढ़कर 20,757 पर था।
शेयर
इन शेयरों में देखा जा रहा उछाल
BPCL, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल, ICICI बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है, वहीं HCL टेक्नोलॉजी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, बजाज फिनसर्व, SBI लाइफ इंश्योरेंस और बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
आज अडाणी पोर्ट्स, जे कुमार इंफ्रा प्रोजेक्ट्स, कोल इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मैक्स फाइनेंस सर्विसेस आदि शेयर फोकस में रहेंगे। इनमें से किसी के तिमाही नतीजे आए हैं तो किसी ने अपने विस्तार की योजना बनाई है।
शेयर बाजार
कल निवेशकों की हुई बल्ले-बल्ले
रविवार को आए विधानसभा चुनावों के नतीजों में भाजपा को मिली जीत ने बाजार की तेजी को पंख दे दिए।
सोमवार को बाजार में खूब रौनक दिखी और निफ्टी और सेंसेक्स दोनों ही उच्चतम स्तरों पर बंद हुए।
सोमवार को सेंसेक्स 1,383.93 अंक बढ़कर 68,865 अंकों पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 416.95 अंक चढ़कर 20,686.90 अंक पर बंद हुआ था। इसका सीधा फायदा निवेशकों को हुआ और उन्हें एक दिन में करीब 6 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ।