शेयर बाजार: सेंसेक्स में 357 अंक की उछाल, निफ्टी भी चढ़ा
आज (6 दिसंबर) हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दर्ज हुई। सेंसेक्स 357 अंक की बढ़त के साथ 69,653.73 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 82 अंक चढ़कर 20,937.70 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में भी आज पूरे दिन उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 50 मार्केट बंद होने तक 41 अंक की बढ़त के साथ 12,549.40 अंक पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
टॉप गेनर्स में आज चंबल फर्टिलाइजर्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और टाटा पावर ने क्रमशः 7.16 फीसदी, 6.33 फीसदी और 4.49 फीसदी की बढ़त के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। इंडियामार्ट इंटर और L&T टेक्नोलॉजी के शेयर में भी क्रमशः 1.13 फीसदी और 3.93 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई। बलरामपुर चीनी, कैन फिन होम्स, ACC, अडाणी एंटरप्राइज और ABB इंडिया क्रमशः 7.32 फीसदी, 5.75 फीसदी, 2.59 फीसदी, 2.55 फीसदी और 2.23 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का क्या रहा हाल?
खबर लिखे जाने तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी शेयर बाजार के नैस्डेक और डॉव जोन्स क्रमशः 0.18 फीसदी और 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान पर थे। एशियन बाजार में गिफ्ट निफ्टी, ताइवान वेटेट, जकार्ता कंपोजिट , सेट कम्पोजिट और स्ट्रेट्स टाइम्स बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार में भी आज उतार-चढ़ाव भरा माहौल रहा। DAX और CAC क्रमशः 0.15 फीसदी और 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ हरे निशान पर थे।