शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट, सोना-चांदी के दाम बढ़े
आज (20 अक्टूबर) को शेयर बाजार के बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दिखी। सेंसेक्स 231.62 अंक (0.35 प्रतिशत) गिरकर 65,397 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 की बात करें तो यह 82.05 अंक गिरकर 19,542 पर पहुंच गया, वहीं निफ्टी बैंक लाल निशान के साथ 31.45 अंक गिरकर 43,723 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 की बात करें तो यह 453.85 अंक (1.13 प्रतिशत) गिरकर 39,878 अंक पर बंद हुआ। आइये पूरी खबर जानते हैं।
ये रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स की लिस्ट में 20 अक्टूबर को MCX इंडिया (6.20%), यूनाइटेड ब्रूवेरी (2.84%), कोटक महिंद्रा (1.79%), डेल्टा कॉर्प (1.72%), मुटूथ फाइनेंस (1.61%), बर्जर पेंट्स (1.38%), इंड्सइंड बैंक (1.29%), ICICI लोंबार्ड (1.20%), लौरास लैब्स (1.15%), TCS (1.13%), SBI लाइफ इंश्योरेंस (1.08%) और कोलगेट (1.07%) आदि शामिल रहे। IGL, महानगर गैस, हैवेल्स इंडिया, एमफासिस और टाटा कम्युनिकेशन आदि टॉप लूजर रहे। इनमें क्रमश: 11.9 प्रतिशत, 8.35 प्रतिशत, 5.12 प्रतिशत, 4.02 प्रतिशत और 3.75 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली।
ग्लोबल मार्केट की स्थिति
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो खबर लिखे जाने तक एशियाई बाजारों में हैंग सेंग सूचकांक 123.76 अंक घटकर 17,172 पर रहा। निक्केई 171.26 अंक गिरकर 31,259 पर पहुंचा। अमेरिकी बाजार में नैसडैक 128.13 अंक घटकर 13,186 पर पहुंच गया।
सोने-चांदी का भाव
भारतीय सर्राफा बाजार त्योहारी सीजन से पहले उतार-चढ़ाव जारी है। बीते दिन सोना महंगा और चांदी सस्ती होने के बाद अब आज सोने और चांदी के दाम फिर से बढ़ गये हैं। आज 24 कैरेट वाले सोने का भाव बढ़कर 60,611 रुपये प्रति 10 ग्राम है और चांदी 71,373 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर उपलब्ध है। विदेशी मुद्रा व्यापार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 83.12 रुपये पर पहुंचा है।
पेट्रोल-डीजल की कीमत
कच्चे तेल की कीमत 7,500 रुपये प्रति बैरल से कुछ कम हुई है। हालांकि, पेट्रोल-डीजल की कीमतें काफी समय से स्थिर हैं। दिल्ली में डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है। मायानगरी मुबंई में डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर रही। आप फोन से RSP और शहर का कोड लिखकर 92249-92249 पर मैसेज भेजकर पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम जान सकते हैं।
क्रिप्टोकरेंसी का हाल
खबर लिखे जाने तक बिटकॉइन लगभग 23,95,727 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो कल से 4.96 प्रतिशत अधिक है। इथेरियम दूसरा सबसे लोकप्रिय टोकन है और बीते 24 घंटों में यह 4.65 प्रतिशत बढ़कर 1,34,652 रुपये पर कारोबार कर रहा है। टीथर 83.12 रुपये और BNB 17,870 रुपये (2.69 प्रतिशत बढ़कर) पर कारोबार कर रहा है। डॉजकॉइन कल से 3.55 प्रतिशत बढ़कर 5.01 रुपये पर कारोबार कर रहा है।